ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद दर्द से जूझ रहीं छवि मित्तल, चेहरे पर मुस्कान लिए कही ये बड़ी बात

कैंसर का दर्द इतना असहनीय होता है कि ऐसे हालत में मुस्कुराने की हिम्मत नहीं होती है। लेकिन एक्ट्रेस छवि मित्तल ना सिर्फ ब्रेस्ट कैंसर का मुकाबला कर रही हैं, बल्कि दर्द में भी हंसती और मुस्कुराती दिख रही हैं।

मुंबई. टीवी और यूट्यूब स्टार छवि मित्तल (chhavi mittal) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। इन दिनों वो अपने ब्रेस्ट कैंसर को लेकर चर्चा में हैं। बीते 17 अप्रैल को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वो इस खतरनाक बीमारी से जूझ रही हैं। लेकिन वो हिम्मत नहीं हारेंगी। मंगलवार यानी 26 अप्रैल को छवि का ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी हुई है। छह घंटे ये लंबी सर्जरी हुई। होश में आने के बाद उन्होंने अपनी हालत की जानकारी अपने चाहनेवालों से साझा की।

छवि ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखा जो उन तमाम महिलाओं को हिम्मत देने वाली है जो इस बीमारी से पीड़ित हैं। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट पर लिखा,'हम दर्द कितनी जल्दी भूल जाते हैं, ये अच्छा है। C सेक्शन के बाद या फिर सालों पहले ओवेर‍ियन सर्जरी या फ‍िर बैक इंजरी का वो बेइंतहा दर्द जो ठीक हो गया, उसके जैसा महसूस हुआ। मैं दर्द भुलाने के एहसास को थामे हुए हूं, ताक‍ि कुछ दिनों बाद आने वाले वक्त पर ध्यान केंद्रीत कर सकूं।  क्योंक‍ि इस वक्त इतना दर्द है क‍ि कितना भी पेन किलर खा लूं ये मदद नहीं करने वाला।'

Latest Videos

सर्जन्स ने डांस रील्स पोस्ट करने से किया मना

उन्होंने आगे लिखा,'जो मदद कर रहा है वो हैं मेरे शुभचिंतक जो मुझसे मिलने आ रहे हैं, उनके चेहरे पर मुस्कान देख अच्छा लग रहा है।आप लोग मुझे जो मैसेज कर रहे हैं...टाइप करने में मुश्किल हो रहा है, यहां तक कि डबल टाइप करना भी पर प्लीज ये जान लें कि मैं आप सभी के मैसेज जितना हो सकते उतना पढ़ रही हूं। इन सबके लिए धन्यवाद।'इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे सर्जन्स ने डांस रील्स पोस्ट नहीं करने की हिदायत दी है। '

सेलेब्स जल्द ठीक होने की कर रहे प्रार्थना

बता दें कि सर्जरी के पहले हॉस्पिटल में छवि मित्तल ने डांस रील इंस्टाग्राम पर डाला था। वो चुपके से हॉस्पिटल में डांस रील बना रही थीं। उन्हें डॉक्टर ने कहा था कि आप चिल करो इसलिए मैं चिल कर ही हैं। वहीं फैंस और सेलेब्स उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

और पढ़ें:

दीया मिर्जा के बेटे अव्यान का खेलते हुए वीडियो हो रहा वायरल, सेलेब्स ने लुटाया खूब प्यार 

काजोल की बेटी न्यासा बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू? पापा अजय देवगन ने खोला राज

Shilpi Raj का नया गाना 'गोली मारब'ने मचाया यूपी-बिहार में धूम, देखें गुंजन सिंह ने कैसे बेवफाई का लिया बदला!

Share this article
click me!

Latest Videos

क्यूँ मनाया जाता है Gudhi Padwa? लोगों के बीच पहुंचकर क्या बोले DY CM Eknath Shinde
Pete Hegseth के टैटू पर क्यों छिड़ गया विवाद? क्या है इसका मतलब। Abhishek Khare
Navaratri में Meat की दुकान बंद होने पर बंटे Varanasi के लोग, क्या है सही-क्या गलत
Indian Idol set पर क्या गजब की खूबसूरत लगीं Shilpa Shetty
महाराष्ट्र दौरे पर PM Modi, पवित्र Deekshabhoomi भी पहुंचे - Watch Video