
मुंबई. बॉलीवुड के जानेमाने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Ganesha Acharya) कानूनी पचड़े में फंस गए है। दरअसल, 2020 में एक महिला कोरियोग्राफर ने उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। संबंधित महिला ने उनके खिलाफ उत्पीड़न, पीछा और तांक-झांक करने के आरोप लगाया था। महिला डांसर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि गणेश उन्हें जबरदस्ती पोर्न फिल्म दिखाते थे और उन्हें प्रताड़ित भी करते थे। इतना ही नहीं ये भी आरोप लगाया कि गणेश ने उनके साथ मारपीट भी की थी। अंधेरी मेट्रोपोलिटन कोर्ट में चार्जशीट फाइल करने वाले इंस्पेक्टर संदीप शिंदे ने कहा कि गणेश आचार्य और उनके असिस्टेंट आरोप लगे हैं। बता दें कि गणेश ने अभी तक इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है।
गणेश आचार्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
बात 2020 की है, अंबोली पुलिस स्टेशन में बॉलीवुड कोरियोग्राफर के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें पीड़िता ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। महिला डांसर ने अपनी शिकायत में कहा था- जब भी अपने ऑफिस पहुंचती थी को गणेश आचार्य अक्सर पोर्न वीडियो देखते हुए पाए जाते थे, मुझे भी वे देखने के लिए मजबूर करते थे। मैंने उसे फटकार लगाई और कहा कि अगर उसने कभी इसे दोहराया या मुझे फोन किया, तो मैं उसके खिलाफ एसोसिएशन और पुलिस में शिकायत दर्ज कराऊंगी। उस वक्त गणेश आचार्य ने अपनी सफाई में कहा था कि वो उनके ग्रुप डांस का हिस्सा है, उन्होंने उसे 2007 में काम किया था। इसके अलावा मैं इस लड़की को बिल्कुल भी नहीं जानता। मेरे ऊपर लगाए मारपीट सहित अन्य आपोर झूठे हैं, क्योंकि मैं उनके और दो अन्य लोगों के बीच हुए विवाद से पहले शूटिंग के लिए निकल गया था। कोरियोग्राफर के वकील ने भी पुष्टि की थी कि उन्होंने उसके और उसके साथी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी थी।
- बता दें कि गणेश आचार्य जब 10 साल के थे तब उनके पिता का निधन हो गया था। इस हादसे के बाद उनका बचपन काफी करीबी में गुजरा। पैसों की कमी के चलते उनकी पढ़ाई तक छूट गई थी। हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत कर पॉपुलैरिटी हासिल की। उन्होंने 36 चाइना टाउन, फिर हेरा फेरी, गोलमाल, राम लीला, दबंग 2, तेरे नाम. खाकी, बड़े मियां छोटे मियां, बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों के लिए उन्होंने कोरियोग्राफी की है।
ये भी पढ़ें
हनीमून पर ही करिश्मा कपूर के पति ने किया था उनका सौदा, उस हादसे को आज भी नहीं भूली होगी एक्ट्रेस
कभी तंगहाली में गुजरे थे बालिका वधू की हीरोइन के दिन, लग चुका है गोद लिए बच्चों को छोड़ने का आरोप
बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम का Attack, जानें'सुपर सोल्जर'बनने की कहानी
4 बच्चों के पिता सैफ अली खान क्या फिर से बनना चाहते हैं पापा, Kareena kapoor ने बताई हकीकत
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।