अपनी बेटी को संभाल पहले.. चंकी पांडे के तंज पर बौखलाई फराह खान, यूं सबके सामने उड़ाई धज्जियां

चंकी पांडे को कोरियोग्राफर फराह खान की एक्टिंग पर तंज कसना भारी पड़ गया। फराह ने चंकी को ऐसा जवाब दिया कि उनकी बोलती बंद हो गई।

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में सेलेब्स के बीच जहां दोस्ती और रिलेशनशिप देखने को मिलती है वहीं, कभी-कबी उनमें तकरार भी देखने को मिल जाती है। हाल ही में ऐसा ही कुछ और चंकी पांडे (Chunky Panday) को कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) पर कमेंट करना महंगा पड़ गया। दरअसल, हुआ ये कि चंकी की बेटी अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में अनन्या के साथ फराह भी नजर आ रही थी। दोनों ने मिलकर एक मस्तीभरा वीडियो  बनाया और इसी वीडियो को देखने के बाद चंकी ने फराह की एक्टिंग स्किल पर तंज कसा, जो फराह बर्दाश्त नहीं कर पाई। चंकी ने वीडियो में फराह की एक्टिंग को देखकर ओवरएक्टिंग कहा तो वो भी कहां चुप बैठने वाली थी। फराह ने भी उन्हें करारा जवाब देकर चंकी की बोलती बंद कर दी। 


कुछ ऐसा अनन्या-फराह का वीडियो
आपको बता दें कि बीती रात अनन्या पांडे इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वे ड्रेसिंग टेबल के सामने बैठी है और मेकअप आर्टिस्ट उनका मेकअप कर रहे है। जब अनन्या तैयार हो रही होती है तो फराह खान दौड़ते हुए आती है और पूरे जोश के साथ कहती है- अनन्या-अनन्या तुम्हें फिल्म खाली-पीली के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता है। ये सुनते ही अनन्या की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है और वो कुर्सी से उड़कर जोर-जोर से चिल्लाने और कूदने लगती है। उनकी टीम भी उन्हें बधाई देने लगती है। फिर फराह अचानक सीरियस हो जाती है और कहती है- आईएम जस्ट जोकिंग। उनका आईएम जस्ट जोकिंग कहने का स्टाइल चंकी पांडे की फिल्म हाउसफुल की तरह था। 

Latest Videos


चंकी पांडे ने किया फराह खान की एक्टिंग पर कमेंट
अनन्या पांडे द्वारा शेयर इस वीडियो में फैन्स के साथ सेलेब्स ने भी कमेंट्स किए। वहीं, चंकी पांडे ने कमेंट करते हुए लिखा- फराह तुम्हें तो इस वीडियो में ओवरएक्टिंग करने के लिए अवॉर्ड निलना चाहिए। फराह भी कहां चुप रहने वाली थी। उन्होंने चंकी को जवाब देते हुए लिखा- अपनी बेटी को संभाल पहले। चंकी ने फिर फराह को जवाब देते हुए कहा- फराह तुमने तुम्हारे भाई द्वारा मुझे दी गई मेरी लाइन चुरा ली। दोनों की स्टार्स के बीच हुई फनी नोंच-झोंक पर फैन्स भी कमेंट्स कर खूब मजे ले रहे है। 

 

ये भी पढ़ें

समुंदर किनारे श्रिया सरन ने लगाया हॉटनेस का तड़का, बेटी के साथ पानी में डुबकी लगाती आई नजर, PHOTOS

PHOTOS: पूजा बेदी से ज्यादा बोल्ड और सेक्सी है उनकी बेटी अलाया, लाडली वजह से मां ने भुगती थी 1 सजा

आमिर खान की बेटी आयरा ने हॉट अंदाज में मनाया अपना बर्थडे, देखें सेलिब्रेशन की 10 तस्वीरें

क्या इतना गया गुजरा है बॉलीवुड, साउथ स्टार महेश बाबू की बात सुन हिला हिंदी सिनेमा, जानें क्या कुछ बोल गए

Share this article
click me!

Latest Videos

UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
महाकुंभ 2025 की व्यवस्था पर बाबा का चौंकाने वाला आरोप, योगी ने काम अच्छा किया लेकिन...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह