देश की आर्थिक मंदी को लेकर सरकार और विपक्ष अपने-अपने पक्ष रख रही है। अब हाल ही में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंदी को लेकर एक अजीबोगरीब तर्क दिया।
मुंबई. देश की आर्थिक मंदी को लेकर सरकार और विपक्ष अपने-अपने पक्ष रख रही है। अब हाल ही में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंदी को लेकर एक अजीबोगरीब तर्क दिया। उन्होंने कहा कि देश में जब फिल्में 120 करोड़ का बिजनेस कर ले रही हैं तो आर्थिक मंदी कहां से हैं। दरअसल, रवीशंकर ने 2 अक्टूबर को रिलीज हुई बॉलीवुड की 3 फिल्मों का जिक्र किया, जिन्होंने 120 करोड़ रुपए कमाए हैं। अब कानून मंत्री के इस बयान पर कॉमेडियन कुणाल कुमरा ने तंज कसा है।
ट्वीटकर ली चुटकी
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने रविशंकर प्रसाद का प्रैस कॉन्फ्रेंस वाला वीडियो पोस्ट करते हुए उन पर तंज कसा और ट्वीट करते हुए कुणाल ने लिखा, 'इन दिनों राष्ट्रसेवा करना कितना आसान है, बस जाकर एक खराब फिल्म देखनी है।' कुणाल का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग भी इस पर अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
2013 में की थी कॉमेडी की शुरुआत
कॉमेडियन कुणाल कामरा मुंबई बेस्ड कॉमेडियन हैं और उनका पॉलिटिकल-कॉमेडी पॉडकास्ट 'स्टैंड अप या कुणाल' काफी पॉपुलर रहा है। कुणाल कामरा ने 8 साल तक विज्ञापन जगत में काम करने के बाद 2013 में स्टैंडअप कॉमेडी की शुरुआत की थी। कॉमेडियन को सोशल मीडिया पर सामाजिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय के लिए पहचाना जाता है और उनकी लोकप्रियता भी कमाल की है।