लोगों के बीच बैठ राजपाल यादव ने बेलीं रोटियां, फिर कहा कुछ ऐसा कि ठहाके लगा हंस पड़े लोग

Published : Apr 20, 2022, 03:06 PM ISTUpdated : Apr 20, 2022, 03:07 PM IST
लोगों के बीच बैठ राजपाल यादव ने बेलीं रोटियां, फिर कहा कुछ ऐसा कि ठहाके लगा हंस पड़े लोग

सार

कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो गांव में लोगों के बीच बैठकर रोटी बेलते दिख रहे हैं। इस वीडियो में लोग उनसे खूब हंसी मजाक करते हैं। इसी बीच राजपाल कुछ ऐसा कह देते हैं कि सब ठहाका लगाकर हंस पड़ते हैं। 

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन राजपाल यादव (Rajpal Yadav)अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं। राजपाल यादव भले ही अब मुंबई में रहते हैं, लेकिन गांव की मिट्टी को वो कभी भुला नहीं पाते हैं। हाल ही में राजपाल यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो गांव के लोगों के बीच बैठकर रोटियां बेलते नजर आ रहे हैं। इस दौरान राजपाल यादव ने गांव के लोगों से खूब हंसी-मजाक भी किया। राजपाल यादव की सादगी देख लोग भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

इस वीडियो को खुद राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए राजपाल ने लिखा- अपने देश के देसी खाने का कोई जवाब नहीं, इससे अच्छा कोई स्वाद नहीं। बता दें कि वीडियो में राजपाल गांव के लोगों के बीच पहुंचते हैं, जहां चूल्हे में रोटियां सेकी जा रही हैं। इसी बीच, राजपाल खुद बेलन लेकर रोटियां बेलने लगते हैं। रोटियां बनाने के साथ ही वो खूब हंसी-मजाक भी करते हैं। राजपाल कहते हैं- ऐ भइया! 7 स्टार होटल का चाहे साग बनवा लो, लेकिन इस व्यवस्था को कोई चुनौती नहीं दे सकता। ये सुनकर सभी तालियां बजाने लगते हैं। 

लखनऊ में चल रही किसी फिल्म के सेट का वीडियो : 
बता दें कि ये वीडियो लखनऊ में चल रही किसी फिल्म की शूटिंग के सेट का है। वीडियो में एक शख्स कहता है- भइया ये तो हमारा भाग्य है कि हम आपको ऐसा करते देख पा रहे हैं। लगता है कि रोटी बहुत बेले हो आप? इस पर राजपाल कहते हैं- भइया, जीवन में पापड़ भी बहुत बेले हैं। ये सुनकर सभी लोग हंसने लगते हैं। बता दें कि राजपाल यादव ने कुद दिनों पहले ही अपनी अपकमिंग मूवी What’s up Buddy अनाउंस की है। 

इन फिल्मों में दिखेंगे राजपाल यादव : 
वर्क फ्रंट की बात करें तो राजपाल यादव (Rajpal Yadav) आखिरी बार 2021 में आई मूवी 'भूत पुलिस' में नजर आए थे। राजपाल जल्द ही मूवी अर्ध और फिर हेराफेरी में नजर आएंगे। उन्होंने अब तक कई फिल्मों में बेहतरीन काम किया है। इनमें वक्त, 'हंगामा', 'चुप चुप के', 'फिर हेरा फेरी, 'ढोल', 'गरम मसाला', 'भूल भुलैया' शामिल हैं। राजपाल ने करियर की शुरुआत 1999 में आई मूवी 'दिल क्या करे' से की थी। 
ये भी देखें : 
हाइट में राजपाल यादव से लंबी है पत्नी, 10 दिन की मुलाकात में खुद से छोटे एक्टर को दे बैठी थीं दिल
पत्नी से 9 साल बड़े हैं राजपाल यादव, 18वीं सालगिरह पर एक्टर ने बीवी के साथ शेयर कीं PHOTOS

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई