गलत जगह लगे बोल्ट के चलते Vicky Kaushal के खिलाफ हुई पुलिस में शिकायत, फर्जी नंबर प्लेट मामले की जानें सच्चाई

Published : Jan 03, 2022, 12:08 AM IST
गलत जगह लगे बोल्ट के चलते Vicky Kaushal के खिलाफ हुई पुलिस में शिकायत, फर्जी नंबर प्लेट मामले की जानें सच्चाई

सार

फिल्म एक्टर विक्की कौशल के खिलाफ फर्जी नंबर प्लेट इस्तेमाल करने की थाने में हुई शिकायत की सच्चाई सामने आ गई है। पूरा मामला एक बोल्ट के गलत जगह लग जाने का निकला।

इंदौर। फिल्म एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के खिलाफ फर्जी नंबर प्लेट इस्तेमाल करने की थाने में हुई शिकायत की सच्चाई सामने आ गई है। पूरा मामला एक बोल्ट के गलत जगह लग जाने का निकला। शिकायत मिलने पर पुलिस फिल्म सेट पर जांच के लिए गई थी। पुलिस ने जब फिल्म की शूटिंग में इस्तेमाल किए गए बाइक का नंबर प्लेट देखा तो सब भ्रम दूर हो गया। 

दरअसल, इन दिनों मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में फिल्म 'लुक्का-छुपी 2' की शूटिंग चल रही है। पिछले दिनों विक्की कौशल फिल्म शूटिंग के दौरान 
बाइक की सवारी करते दिखे थे। उन्होंने जिस बाइक की सवारी की उसके नंबर प्लेट को लेकर विवाद हो गया था। इंदौर के सुंदर नगर बाणगंगा बाहरी क्षेत्र के  रहने वाले जयसिंह मुन्नालाल यादव ने पुलिस को आवेदन देकर कहा था कि फिल्म में बाइक पर उनकी स्कूटी का नंबर इस्तेमाल किया गया। 

जयसिंह ने बताया कि उनकी स्कूटी का नंबर MP09UL4872 है। इसी नंबर की बाइक का इस्तेमाल इंदौर में विक्की कौशल फिल्म की शूटिंग के दौरान कर रहे हैं। इस वाहन से कोई हादसा या कोई गैर कानूनी काम न हो इसलिए सूचना दे रहा हूं। पता नहीं फिल्म यूनिट को इसकी जानकारी है या नहीं। यह अवैध है। बिना अनुमति के मेरी गाड़ी की नंबर प्लेट का उपयोग नहीं किया जा सकता। इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए। 

पुलिस सेट पर गई तो सच्चाई आई सामने
शिकायत मिलने पर मामले की जांच करने बाणगंगा थाने के एसएचओ राजेंद्र सोनी फिल्म सेट पर गए। फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों ने उनके सामने वह नंबर प्लेट रख दिया, जिसका इस्तेमाल फिल्म में किया गया था। नंबर प्लेट पर MP 09 UL 1772 लिखा था। वहीं, शिकायत करने वाले जयसिंह की स्कूटी का नंबर MP09UL4872 था। सारा भ्रम नंबर प्लेट के अंतिम के चार अंकों में से 1 के पास लगे बोल्ट के चलते पैदा हुआ। बोल्ट लगने से 1 अंक 4 की तरह दिखा। 

जांच के बाद एसएचओ राजेंद्र सोनी ने कहा कि फिल्म की शूटिंग के लिए इस्तेमाल किए जा रहे बाइक के नंबर में कुछ भी गैर कानूनी नहीं है। जिन नंबर का इस्तेमाल किया जा रहा है वह फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों का है। एक बोल्ट के गलत जगह लग जाने से भ्रम पैदा हुआ था। 

इंदौर में चल रही लुक्का-छुप्पी 2 की शूटिंग
बता दें कि इंदौर में इन दिनों फिल्म 'लुक्का-छुपी 2' की शूटिंग की जा रही है। इस फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में ही सारा और विक्की पिछले कई दिनों से इंदौर में हैं। फिल्म की शूटिंग शहर के अलग-अलग इलाकों में की जा रही है। जिसमें से सराफा, राजवाड़ा, बड़ा रावला, छतरीपुरा जैसी जगहें शामिल हैं। सारा अली खान ने इससे पहले एक कोचिंग में बच्चों के साथ भी शूटिंग की थी। इसी के आगे के सीन में विक्की कौशल सारा को बाइक पर बिठाकर ले जाते हैं।

 

ये भी पढ़ें

Sunny Deol की दाढ़ी पर जम गई बर्फ, वीडियो देख एक शख्स ने एक्टर को दे डाली ये नसीहत

कंधे पर बैग, मुंह में मास्क लगाए दौड़ती भागती दिखीं काजोल, एक बोला- ये तो विरार की फास्ट लोकल लग रही

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत
2025 में ये 8 फ़िल्में हुईं 300 करोड़ क्लब में शामिल, एक ने तो 3 दिन में ले ली थी एंट्री