
मुंबई। कोरोना संक्रमित होने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) बेटे तैमूर और जेह के साथ क्वारंटाइन हो गईं हैं। वहीं, बीएमसी (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने उनके घर को सील कर दिया है। बीएमसी करीना के दोनों बेटों, उनके घर में काम करने वाली महिला और ड्राइवर का भी कोरोना टेस्ट कराएगी।
करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कई अन्य सितारों के कोरोना के चपेट में आने की आशंका जताई जा रही है। 8 दिसंबर को करण जौहर के घर पर हुई पार्टी में करीना कपूर मौजूद थीं। इस पार्टी में कई अन्य बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल थे। अमृता अरोड़ा जिस बिल्डिंग में रहती हैं उसके फ्लोर को भी बीएमसी ने सील कर दिया है। दोनों एक्ट्रेस के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है ताकि सभी का कोरोना टेस्ट कराया जा सके।
करीना ने कहा- मेरे संपर्क में आए लोग कराएं जांच
एक्ट्रेस करीना कपूर ने कहा है कि 'मैं कोविड की जांच में पॉजिटिव पाई गई हूं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मुझसे संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति से मैं जांच कराने का आग्रह करती हूं। मेरे परिवार और स्टाफ सभी ने वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई है। फिलहाल कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। मैं जल्द ठीक होने की उम्मीद कर रही हूं।'
करीना को हुआ था हल्का बुखार
करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर ने अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा है कि करीना को रविवार को हल्का बुखार और बदन दर्द हुआ था। इसके बाद उन्होंने टेस्ट करवाया था। अब वह बिल्कुल ठीक हैं। डॉक्टर उसकी अच्छी तरह से देखभाल कर रहे हैं। करीना इस समय होम क्वारंटाइन में हैं। मैंने उससे कहा कि बच्चों को मेरे घर भेज दो, लेकिन उसने कहा कि तैमूर और जेह उसके साथ रह सकते हैं।
ये भी पढ़ें
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।