Corona Positive होने के बाद बेटे तैमूर और जेह के साथ Kareena Kapoor क्वारंटाइन, BMC ने सील किया घर

कोरोना संक्रमित होने के बाद करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) बेटे तैमूर और जेह के साथ क्वारंटाइन हो गईं हैं। बीएमसी ने उनके घर को सील कर दिया है। करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कई अन्य सितारों के कोरोना के चपेट में आने की आशंका जताई जा रही है।

मुंबई। कोरोना संक्रमित होने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) बेटे तैमूर और जेह के साथ क्वारंटाइन हो गईं हैं। वहीं, बीएमसी (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने उनके घर को सील कर दिया है। बीएमसी करीना के दोनों बेटों, उनके घर में काम करने वाली महिला और ड्राइवर का भी कोरोना टेस्ट कराएगी।

करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कई अन्य सितारों के कोरोना के चपेट में आने की आशंका जताई जा रही है। 8 दिसंबर को करण जौहर के घर पर हुई पार्टी में करीना कपूर मौजूद थीं। इस पार्टी में कई अन्य बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल थे। अमृता अरोड़ा जिस बिल्डिंग में रहती हैं उसके फ्लोर को भी बीएमसी ने सील कर दिया है। दोनों एक्ट्रेस के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है ताकि सभी का कोरोना टेस्ट कराया जा सके। 

Latest Videos

करीना ने कहा- मेरे संपर्क में आए लोग कराएं जांच
एक्ट्रेस करीना कपूर ने कहा है कि 'मैं कोविड की जांच में पॉजिटिव पाई गई हूं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मुझसे संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति से मैं जांच कराने का आग्रह करती हूं। मेरे परिवार और स्टाफ सभी ने वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई है। फिलहाल कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। मैं जल्द ठीक होने की उम्मीद कर रही हूं।'

करीना को हुआ था हल्का बुखार
करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर ने अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा है कि करीना को रविवार को हल्का बुखार और बदन दर्द हुआ था। इसके बाद उन्होंने टेस्ट करवाया था। अब वह बिल्कुल ठीक हैं। डॉक्टर उसकी अच्छी तरह से देखभाल कर रहे हैं। करीना इस समय होम क्वारंटाइन में हैं। मैंने उससे कहा कि बच्चों को मेरे घर भेज दो, लेकिन उसने कहा कि तैमूर और जेह उसके साथ रह सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें

Kareena Kapoor से पहले इन बड़े सितारों को हो चुका है कोरोना, कई सेलेब्स की जान ले चुका है ये किलर वायरस

Raj Kapoor Birth Anniversary: राज कपूर की दरियादिली ने बनाया उन्हें सबसे कामयाब शोमैन, सुनकर हैरान रह जाएंगे

‘तड़प’ की कामयाबी के बाद Ahan Shetty गर्लफ्रेंड तान्या श्रॉफ के साथ निकले छुट्टी पर, ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'