6 साल तक किया डेट फिर की थी शादी, ऐसी है दीपिका और रणवीर की पहली मुलाकात

दीपवीर ने शादी का फैसला तब लिया जब दोनों का करियर टॉप पर था। इनकी शादी इटली के लेक कोमो में हुई थी। ऐसे में 14 नवंबर को इस कपल की शादी की पहली सालगिरह है।

मुंबई. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी बी-टाउन से लोगों की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। दोनों ने एक-दूसरे को 6 साल तक डेट किया उसके बाद शादी की थी। दीपवीर ने शादी का फैसला तब लिया जब दोनों का करियर टॉप पर था। इनकी शादी इटली के लेक कोमो में हुई थी। ऐसे में 14 नवंबर को इस कपल की शादी की पहली सालगिरह है। इस मौके पर हम आपको उनकी पहली मुलाकात और लव स्टोरी के बारे में बता रहे हैं।  

ऐसी थी दीपिका-रणवीर की पहली मुलाकात

Latest Videos

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को साथ में अधिकतर संजय लीला भंसाली की फिल्मों 'गोलियों की रासलीला - रामलीला', 'पद्मावत' और 'बाजीराव मस्तानी' में देखा गया है। अभी तक सभी इनकी मुलाकात फिल्म 'गोलियों की रासलीला - रामलीला' से ही जानते हैं लेकिन इनकी पहली मुलाकात Zee Cine Awards में हुई थी और वहीं पर रणवीर ने दीपिका को पहला बार सामने से देखा था और एक्टर ने कहा था कि वो एक्ट्रेस को देखते ही उन पर फिदा हो गए थे। इसे कहा जाता है पहली नजर वाला प्यार, जिसमें देखते ही कोई भी फिदा हो जाता है या फिर उसका कायल हो जाता है। इसके बाद दोनों को एक-दूसरे को जानने के लिए साथ में ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना जरूरी था तो ये मौका संजय लीला भंसाली ने फिल्म 'गोलियों की रासलीला - रामलीला' से दिया। यहीं से दीपवीर एक-दूसरे के नजदीक आए और इनका प्यार परवान चढ़ा और इनके रिलेशनशिप में रहने की खबरें आनी शुरू हो गई थी।

फिल्म का सीन शूट होने के बाद भी करते रहे KISS

फिल्म 'गोलियों की रासलीला - रामलीला' में दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने को मिली थी। यहीं से खबरें आनी शुरू हो गई थी कि दोनों के बीच में कुछ तो चल रहा है। दोनों अपनी रिलेशनशिप को दुनिया की नजरों से बचाने की बहुत कोशिश कर रहे थे लेकिन इनकी तस्वीरें सब कुछ बयां कर रही थीं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि फिल्म 'रामलीला' में एक रोमांटिक सीन फिल्माना था इस दौरान उन्हे किसिंग सीन करना था और डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी दोनों एक-दूसरे को KISS करते रहे थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
Delhi Elecion 2025: अब तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका
2700cr. का है PM आवास, अंदर 200 करोड़ के झूमर और...Sanjay Singh का चौंकाने वाला दावा
महाकुंभ 2025: अरैल के महेश योगी आश्रम से लाइव, हैरान करने वाली हैं यहां की कई बातें
Live Report: 45 करोड़ की भीड़, 1 लाख से ज्यादा बैरिकेडिंग, महाकुंभ 2025 को लेकर की गई खास तैयारी