दम तोड़ती नजर आई दीपिका की 'छपाक', बनी करियर की सबसे फ्लॉप फिल्मों में से एक

10 जनवरी को रिलीज हुई दीपिका की फिल्म को शुरुआत से ही खास रिस्पांस नहीं मिला। पहले दिन फिल्म की कमाई महज 4.77 करोड़ थी। इसके बाद थोड़ी सी बढ़त देखने को मिली लेकिन यह ज्यादा दिनों तक बरकरार नहीं रह सकी और कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की गई।

Asianet News Hindi | Published : Jan 20, 2020 3:49 PM IST

मुंबई। दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, रिलीज के 10वें दिन यानी रविवार को फिल्म ने महज 1.75 करोड़ का बिजनेस किया। इस तरह अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 32.48 करोड़ ही पहुंचा है। वहीं फिल्म के बजट की बात करें तो इसकी लागत करीब 40 करोड़ रुपए के आसपास है। तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा है कि दर्शकों ने इस फिल्म को पूरी तरह से नकार दिया है। 

 

वीकेंड में भी छपाक को नहीं मिले दर्शक : 
10 जनवरी को रिलीज हुई दीपिका की फिल्म को शुरुआत से ही खास रिस्पांस नहीं मिला। पहले दिन फिल्म की कमाई महज 4.77 करोड़ थी। इसके बाद थोड़ी सी बढ़त देखने को मिली लेकिन यह ज्यादा दिनों तक बरकरार नहीं रह सकी और कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की गई। यहां तक कि इस हफ्ते किसी बड़ी फिल्म की रिलीज न होने के बाद भी छपाक की कमाई में कोई बढोतरी नहीं हुई। फिल्म ने शुक्रवार को 95 लाख, शनिवार को 1.40 करोड़ और रविवार को 1.75 करोड़ रु के साथ अब तक कुल 32.48 करोड़ का बिजनेस किया है। यहां तक कि वीकेंड पर भी लोग छपाक देखने नहीं पहुंचे।  

दीपिका की फ्लॉप फिल्मों में शामिल हुई छपाक : 
छपाक का कलेक्शन देखें तो यह दीपिका की अब तक की सबसे फ्लॉप रही फिल्मों में शामिल हो गई है। 2015 में आई तमाशा के बाद छपाक उनके करियर की एक और फ्लॉप साबित हुई है। 2015 के आखिर में आई 'बाजीराव मस्तानी' और 2018 में आई 'पद्मावत' सुपरहिट हुईं लेकिन छपाक ने दर्शकों को निराश किया है। 

को-प्रोड्यूसर थीं दीपिका पादुकोण : 
दीपिका इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर भी थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इसमें करीब 12 करोड़ लगाए थे लेकिन यह उनके लिए घाटे का सौदा रहा। हिंदी फिल्मों की बात करें तो दीपिका ने अपने करियर में अब तक करीब 23 फिल्मों में काम किया है, जिसमें से 'छपाक' समेत 11 फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं। 

तो क्या इस वजह से हुआ दीपिका को नुकसान : 
दीपिका पादुकोण 7 जनवरी को जेएनयू में हुई हिंसा के बाद वहां चल रहे स्टूडेंट के विरोध-प्रदर्शन में पहुंची थीं। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों ने बायकॉट छपाक ट्रेंड कराया। ऐसे में माना जा रहा है कि दीपिका को जेएनयू जाना भारी पड़ गया। वहीं अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर भी 10 जनवरी को ही रिलीज हुई थी, लेकिन इस फिल्म ने अब तक 167 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP