दीपिका पादुकोण वक्त रहते पहुंचीं अस्पताल, इलाज कराने के बाद लौटी शूटिंग पर, जानें रणवीर के बूबू को क्या हुआ

Published : Jun 14, 2022, 05:31 PM ISTUpdated : Jun 14, 2022, 05:50 PM IST
दीपिका पादुकोण वक्त रहते पहुंचीं अस्पताल, इलाज कराने के बाद लौटी शूटिंग पर, जानें रणवीर के बूबू को क्या हुआ

सार

दीपिका पादुकोण की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी की शूटिंग के दौरान उन्हें बेचैनी महसूस हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क.  दीपिका पादुकोण ( deepika padukone) को हैदराबाद में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज करने के बाद वापस भेज दिया गया। दरअसल अदाकारा की तबीयत शूटिंग के दौरान बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया।  मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अचानक हार्ट रेट बढ़ने के बाद  दीपिका को बिना देर किए  कामिनेनी अस्पताल इलाज के लिए लाया गया।

दीपिका पादुकोण जो अपनी अपकमिंग फिल्म 'प्रोजेक्ट के' (Project K) टिंग के लिए हैदराबाद में हैं, उन्हें एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। सूत्रों के अनुसार, हार्ट रेट बढ़ने के बाद अभिनेत्री अस्वस्थ महसूस कर रही थी और उसे तुरंत शहर के कामिनेनी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की। इलाज के तुरंत बाद, दीपिका अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग के लिए सेट पर लौट आईं क्योंकि उनकी हार्ट रेट स्थिर हो गया था।

प्रोजेक्ट के में दीपिका-प्रभास की जोड़ी आएगी नजर

प्रोजेक्ट के (Project K) में दीपिका के साथ प्रभास स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। पहली बार दोनों की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी। इस मूवी में अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में हैं। इस साल की शुरुआत में, गुरु पूर्णिमा पर, अमिताभ बच्चन ने बहुप्रतीक्षित प्रभास-स्टारर का मुहूर्त शॉट दिया था। प्रभास ने सेट से एक तस्वीर साझा की और बच्चन को "भारतीय सिनेमा के गुरु" का खिताब दिया। उन्होंने लिखा था, 'इस गुरुपूर्णिमा पर  भारतीय सिनेमा के गुरु के लिए ताली बजाना मेरे लिए सम्मान की बात है!… यह अब शुरू होता है !! #ProjectK”।

दीपिका का किरदार होगा सबसे अलग

वहीं, फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन ने बताया कि मैं दीपिका को इस किरदार को निभाते हुए देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह कुछ ऐसा है जिसे पहले किसी ने नहीं किया है और यह सभी के लिए हैरान करने वाला होगा। दीपिका और प्रभास की जोड़ी कमाल करने वाली है। यह मूवी कुछ ऐसा होगा जिसे दर्शक आने वाले सालों में अपने दिल में रखेंगे।

इन मूवीज में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण 

दीपिका पादुकोण इस मूवी के अलावा 'पठान' में शाहरुख खान के साथ, 'फाइटर' में ऋतिक रोशन के साथ दिखाई देंगी। वो ऋतिक के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं। इस मूवी के लिए दीपिका मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी ले रही हैं। बता दें कि रणवीर सिंह अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण को प्यार से बूबू बुलाते हैं। इस खबर से वो थोड़े परेशान जरूर होंगे। 

और पढ़ें:

बॉलीवुड की ये 8 एक्ट्रेसेस जिसने टॉपलेस फोटोशूट करके मचा दिया था बवाल, एक ने बिल्ली के साथ दिए पोज

वाणी कपूर और रुबीना दिलैक का वर्कआउट देख छूट जाएंगे पसीने, किन्नर बहू पड़ गई रणवीर की हीरोइन पर भारी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई