Exclusive: 'गहराइयां' में अलीशा का किरदार Deepika Padukone के अतीत की कहानी है, अदाकारा ने खुद बताई सच्चाई

Published : Jan 20, 2022, 06:37 PM ISTUpdated : Jan 20, 2022, 07:00 PM IST
Exclusive: 'गहराइयां' में अलीशा का किरदार Deepika Padukone के अतीत की कहानी है, अदाकारा ने खुद बताई सच्चाई

सार

अलीशा का किरदार निभाने वाली दीपिका पादुकोण ने बताया कि 'गहराइयां' उनके दिल के बहुत करीब है। यह निश्चित रूप से सबसे चुनौतीपूर्ण किरदारों में से एक हैं जिसे मैंने पर्दे पर दिखाया। 

मुंबई. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मूवी  ‘गहराइयां’ का ट्रेलर आउट हो गया है।  निर्देशक शकुन बत्रा की इस फिल्म के ट्रेलर में दीपिका पादुकोण और उनकी कजिन अनन्या पांडे  (Ananya Pandey) के मंगेतर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) के बीच लव और लस्ट के बीच की लव स्टोरी दिखाई गई है।  निर्देशक शकुन बत्रा ने इसे मॉर्डन यूथ के संबंधों को अधिक रोचक तरीके से दिखाया है। 

अलीशा का किरदार निभाने वाली दीपिका पादुकोण ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 'गहराइयां' उनके दिल के बहुत करीब है। यह निश्चित रूप से सबसे चुनौतीपूर्ण किरदारों में से एक हैं जिसे मैंने पर्दे पर दिखाया। उन्होंने आगे कहा कि मैंने और हम सभी (सिद्धांत चतुर्वेदी, धारिया करवा और अनन्या पांडे) ने इस फिल्म को भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत कुछ दिया है, यह सब हमारे निर्देशक शकुन के भरोसे की जगह से आता है। 

दीपिका इस किरदार के लिए अतीत में जाकर आईं

दीपिका ने आगे बताया, 'मैं कहना चाहती हूं कि किरदार बोल्ड और बहुत ज्यादा वास्तविक है। भावनात्मक रूप से यह बहुत ज्यादा नग्न है। स्क्रीन पर ऐसा किरदार निभाने के लिए बहुत गहरे में जाना पड़ा। उन्होंने आगे कहा कि मुझे इसके लिए जीवन के उस पल में जाना पड़ा जो मेरा डार्क अतीत रहा है। मैं मानसिक परेशानी से गुजर चुकी हूं। इस किरदार को वैसा ही होना चाहिए। 

पहली बार इस तरह की फिल्म बनी है

दीपिका पादुकोण ने आगे कहा, 'आपने मुझे कभी इस तरह का किरदार निभाते हुए नहीं देखा है या किसी अन्य भारतीय अभिनेता को इस तरह की भूमिका निभाते हुए नहीं देखा है। मैं विश्वास के साथ कह सकती हूं कि भारत ने कभी इस तरह की फिल्म नहीं देखी है। इसलिए मैं कह सकती हूं कि यह बहुत पहले है, और शकुन वास्तव में प्रेम संबंध को लेकर बेहतरीन काम करते हैं।'

दीपिका ने कहानी समझने में 2 दिन का लिया वक्त

वहीं, मीडिया से बातचीत में करण जौहर ने बताया कि जब शकुन बत्रा दीपिका को 'गहरायां' की कहानी सुनाने के लिए लंदन गए थे। उस वक्त वो वहां '83' की शूटिंग कर रही थीं। दीपिका ने फिल्म निर्माता को जवाब देने के लिए दो दिन का समय लिया था, जिससे शकुन चिंतित हो गए थे। जल्द ही दीपिका ने फिल्म निर्माता को यह कहते हुए अपडेट किया कि वह स्क्रिप्ट से अभिभूत हैं और मुझे इसे समझने में कुछ वक्त लगा। 

उलझे रिश्तों की कहानी है 'गहराइयां'

ट्रेलर में अलीशा (दीपिका पादुकोण) और पति करण (धैर्या करवा) की शादीशुदा जिंदगी में टिया (अनन्या पांडे) और उनके मंगेतर जेन  (सिद्धांत चतुर्वेदी) की एंट्री होती है। टिया अलीशा की कजिन हैं। ट्रेलर में जेन अलीशा के प्रति आकर्षित होते हैं। अलीशा भी जेन के प्यार में पड़ जाती है। दोनों के बीच बोल्ड सीन इस ट्रेलर में दिखाए गए हैं। जेन और अलीशा के करीब आने से तमाम रिश्ते उलझते नजर आते हैं। 

कहानी बेवफाई की नहीं खुद को खोजने की है

मूवी के बारे में करण जौहर (Karan johar) ने बताया कि ऊपर से, लोगों को लग सकता है कि यह रिश्तों में बेवफाई पर एक फिल्म है, लेकिन इसमें और भी बहुत कुछ है।  वहीं, निर्देशक शकुन ने मूवी के बारे में कहा कि उनकी फिल्म में एक आत्मा साथी की खोज की है। यह बेवफाई नहीं है, क्योंकि मुझे लगता है कि रिश्ते इस तरह काम करते हैं, यह खुद को खोजने के बारे में अधिक है। 

11 फरवरी को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी मूवी

फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर ने भी अहम किरदार निभाए हैं। जौस्का फिल्म्स के सहयोग से वायकॉम18 स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 11 फरवरी को होगा।

और पढ़ें:

URFI JAVED ने साड़ी पहन मुंबई की सड़कों पर बिखेरा अदाओं का जलवा, कटे ब्लाउज पर लोगों की निगाह जा टिकी

बेटी को ब्रेस्टफीड कराते हुए Evelyn Sharma ने शेयर की तस्वीर, तो फैंस देने लगे कुछ ऐसे रिएक्शन

Gehraiyaan Trailer:दीपिका पादुकोण-स‍िद्धांत चतुर्वेदी के किसिंग सीन से भरा है ट्रेलर,फैंस को है मूवी का इंतजार

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Golden Globe Awards में एक-दूसरे में खोए प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, देखें Lovey-Dovey Moments
Jana Nayagan Postponed : क्यों अटकी थलापति विजय की आखिरी फिल्म, अब कब होगी रिलीज?