जब नशे में धुत्त धर्मेन्द्र ने जमकर मचाया था बवाल, एक करीबी शख्स को सारी रात सोने नहीं दिया

1971 में रिलीज हुई फिल्म 'आनंद' में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन मुख्य रोल में थे। इनके अलावा सुमिता सान्याल ने भी काम किया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस में उस दौर में 1.7 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही थी। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 7, 2019 3:02 PM IST

मुंबई। धर्मेन्द्र हाल ही में बेटे सनी देओल और पोते करण के साथ कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में पहुंचे। यहां उन्होंने पोते करण की अपकमिंग मूवी 'पल पल दिल के पास' का प्रमोशन किया। मौज-मस्ती और हंसी ठहाकों के बीच धर्मेन्द्र ने अपनी लाइफ से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया। बातों-बातों में धर्मेन्द्र ने बताया कि 1971 में आई मशहूर फिल्म 'आनंद' राजेश खन्ना से पहले उन्हें ऑफर हुई थी। 

 

ये है पूरा मामला...
दरअसल, शो में कपिल शर्मा ने धर्मेन्द्र से पूछा- ''जब 'चुपके चुपके' में आपने एक ड्राइवर का रोल किया, तब ये बात सही थी कि आपको स्टोरी का पता नहीं था और आप सिर्फ डायरेक्टर के कहने पर चले गए।'' इस पर धर्मेन्द्र ने जवाब देते हुए कहा- ''ऋषि दा (ऋषिकेश मुखर्जी) आउटलाइन सुना देते थे और हमें पता चल जाता था कि इसमें क्या होगा। ऐसे ही उन्होंने मुझे कहानी सुनाई थी बेंगलुरू से फ्लाइट में आते हुए फिल्म 'आनंद' की। उन्होंने कहा था कि ये करेंगे, वो करेंगे। बाद में पता लगा कि फिल्म राजेश खन्ना के साथ शुरू हो गई।'' धर्मेन्द्र ने आगे कहा- ''इसके बाद मैं तो टिकाता हूं न। फिर मैंने सारी रात ऋषि दा को सोने नहीं दिया। मैं इधर से फोन लगाता तो उधर से ऋषि दा कहते सो जा धरम। मैं उनसे पूछता कि जो कहानी मुझे सुनाई थी ऋषि दा कित्थे गई? मैं रातभर उन्हें फोन करके कहता रहा मेरी फिल्म उसे क्यों दी? दूसरी ओर ऋषि दा मुझसे मिन्नतें करते रहे कि धरम सो जा। 

47 साल पहले आनंद ने की थी करोड़ों की कमाई...
बता दें कि 1971 में रिलीज हुई फिल्म 'आनंद' में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन मुख्य रोल में थे। इनके अलावा सुमिता सान्याल ने भी काम किया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस में उस दौर में 1.7 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!