बीमारी की खबर के बीच Dharmendra का सामने आया Video, 42 सेकंड में हेल्थ को लेकर किया बड़ा खुलासा

Published : Jun 07, 2022, 09:40 AM ISTUpdated : Jun 07, 2022, 09:52 AM IST
बीमारी की खबर के बीच Dharmendra का सामने आया Video, 42 सेकंड में हेल्थ को लेकर किया बड़ा खुलासा

सार

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra Deol Health) की बीमारी की खबर सोशल मीडिया पर खूब उड़ी। इस बीच खुद एक्टर ने वीडियो शेयर करके अपने हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अपनी बीमारी खबर को खारिज कर दिया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर वीडियो शेयर करके बताया कि वो बीमार नहीं हैं। अफवाहों पर ध्यान ना दे। वेटरन एक्टर ने अपने अंदाज में फैंस के सामने मैसेज रखा। जिसे देखकर उनके चाहनेवाले काफी खुश नजर आ रहे हैं। 86 साल के धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 42 सेकंड का वीडियो शेयर किया है।

धर्मेंद्र ने वीडियो के जरिए अपने चाहनेवालों को बताया कि वो पूरी तरह से ठीक हैं। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। वो चुप है बीमार नहीं है। बता दें कि सोशल मीडिया में कुछ दिनों से खबर उड़ रही थी कि एक्टर की हालत ठीक नहीं है। वो बीमार हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन वीडियो सामने आने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है।

धर्मेंद्र का वीडियो हो रहा वायरल

वीडियो में बॉलीवुड के हीमैन ने कहा,'दोस्तों, सकारात्मक रहिये और सकारात्मक सोचिए। जीवन भी सकारात्मक रहेगा। मैं चुप हूं लेकिन बीमार नहीं। अफवाहें उड़ती रहती हैं। बुरा मत सुनो। अपना ख्याल रखो। जीवन बहुत खूबसूरत है दोस्तो। लव यू।' 42 सेकंड के वीडियो को देखकर लगता है कि धर्मेंद्र पूरी तरह से ठीक हैं। वीडियो के खूब चर्चे हो रहे हैं। इसके साथ एक्टर के जिंदगी जीने का नजरिया भी लोगों को काफी प्रभावित कर रहा है।

बॉबी और सनी ने भी पिता के खराब हेल्थ की खबर को किया खारिज

सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के हेल्थ को लेकर फैल रही खबर को लेकर जब सीन देओल और बॉबी देओल से सवाल किया गया था तब उन्होंने ने  भी पिता के खराब स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों को खारिज कर दिया था। सनी देओल ने बताया था कि मेरे पिता पूरी तरह से स्वस्थ्य है। वहीं बॉबी ने भी कहा था कि पापा पूरी तरह ठीक हैं और घर में हैं। उन्होंने कहा था कि वो मुंबई स्थित आवास में हैं और यह दुखद है कि लोग उनके हेल्थ को लेकर गलत अफवाहें फैला रहे हैं।

और पढ़ें:

शिल्पा शेट्टी का असली चेहरा नहीं पाएंगे पहचान, बॉलीवुड में आने के बाद सांवली हसीना ऐसे बनी सुंदर सलोनी 

सलमान खान से पहले इन सितारों को भी मिल चुकी है धमकी, इस प्रोड्यूसर को गोलियों से कर दिया था छलनी

वरुण धवन और कियारा आडवाणी ने डांस फ्लोर पर लगाई आग, 'रंगीसारी' गाने में दिखा हॉट केमेस्ट्री

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई