आखिर क्यों बोल्ड-सेक्सी दिशा पाटनी से दूर भागते थे लड़के, क्यों कभी किसी ने नहीं कहा हॉट, खुद बताई वजह

Published : Jun 13, 2022, 08:55 AM ISTUpdated : Jun 13, 2022, 09:06 AM IST
आखिर क्यों बोल्ड-सेक्सी दिशा पाटनी से दूर भागते थे लड़के, क्यों कभी किसी ने नहीं कहा हॉट, खुद बताई वजह

सार

दिशा पाटनी आज यानी 13 जून को अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। इसी बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खुद को लेकर कई चौंकाने वाली बातें शेयर की थी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक दिशा पाटनी (Disha Patani) 30 साल की हो गई है। उनका जन्म 13 जून 1992 को बरेली में हुआ था। अपनी सेक्सी अदाओं से घायल करने वाली दिशा का इसी बीच एक पुराना इंटरव्यू में वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनसे आखिर लड़के दूर क्यों भागते थे और क्यों कभी किसी लड़के ने उन्हें हॉट नहीं कहा। उन्होंने इस इंटरव्यू में कहा था कि वो एक सोच के साथ बड़ी हुई है और खुद को इंट्रोवर्ट कहती है। बता दें कि दिशा ने यूं तो ज्यादा फिल्मों में काम नहं किया है लेकिन फिर भी वे इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर है। वहीं, आने वाले समय में उनकी 3-4 फिल्में रिलीज होने वाली है। इन फिल्मों में वे बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।


एक लड़का भी नहीं फटकता था पास- दिशा पाटनी
दिशा पाटनी के जन्मदिन के मौके पर उनका एक पुराना वीडियो सामने आया है। इस इंटरव्यू में दिशा ने बताया था- मेरी पूरी लाइफ में कोई भी लड़का मेरे पास नहीं आया और न ही किसी ने मुझसे कहा कि मैं हॉट लगती हूं। इतना ही नहीं कोई मेरे साथ फ्लर्ट तक नहीं करना चाहता था। किसी ने मेरे साथ ऐसा करने की कोशिश तक नहीं की। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा था - मेरे पापा ने मुझे लड़के की तरह पाल-पोसकर बड़ा किया। मेरे बाल छोटे हुआ करते थे और मैंने 9वीं क्लास इन्हें छोटा रखा था। स्कूल में मैं शांत लड़की थी और हमेशा क्लास में आखिरी बैंच पर बैठती थी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने काफी वक्त बाद ग्रूम करना शुरू किया था। 


दिशा पाटनी का करियर
दिशा पाटनी हीरोइन बनने का सपना लेकर मुंबई आई थी। हालांकि, उन्हें यहां काफी संघर्ष करना पड़ा। उन्हें अपना खर्च चलाना तक मुश्किल होता था। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वे बागी 2, राधे, भारत, मगंल और हीरोपंती 2 में नजर आई। उन्होंने कुछ फिल्मों में आइटम डांस भी किए। बात उनके वर्कफ्रंट की करें तो आने वाले वक्त में उनकी फिल्म योद्धा, एक विलेन रिटर्न, केटीना और प्रोजेक्ट के में नजर आएंगी। इनमें से कुछ फिल्मों की शूटिंग अभी जारी है। 

 

ये भी पढ़ें
अब ऐसी दिखने लगी CID की टीम, इंस्पेक्टर दया-अभिजीत को पहचानना मुश्किल, श्रेया का बढ़ गया इतना वजन

जब मुंबई आई थी दिशा पाटनी तो खर्चा चलाना तक था मुश्किल, आज है करोड़ों की मालकिन, रहती है आलीशन घर में

कभी जिनके नाम पर ही चल जाती थीं फिल्मे, अब वही हैं सबसे फिसड्डी, शाहरुख-आमिर पर्दे से गायब, सलमान लगातार फेल

12 साल की बेटी के सामने ही मारता-पिटता था पति राजा चौधरी, फिर पुराने दिनों को याद कर रोई श्वेता तिवारी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Friday Release: दिसंबर के दूसरे शुक्रवार आ रहीं ये 7 फ़िल्में, दो मूवी का पार्ट 2 होगा रिलीज
2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!