
मुंबई। अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' के डायरेक्टर निशिकांत कामत का निधन हो गया है। सोमवार शाम उन्होंने हैदराबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। इस बात की पुष्टि निशिकांत के दोस्त और एक्टर रितेश देशमुख ने ट्विटर पर की। उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, मुझे तुम्हारी बहुत याद आएगी दोस्त निशिकांत कामत। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे। बता दें कि 50 साल के कामत लीवर सिरोसिस से पीड़ित थे। इसी के चलते उन्हें 31 जुलाई को हैदराबाद के गचीबोवली स्थित एआईजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जांच के बाद उनमें क्रॉनिक लिवर डिजीज और कुछ और इंफेक्शन्स के बारे में पता चला था। 13 अगस्त को अस्पताल की ओर से जारी आधिकारिक स्टेटमेंट में उन्हें खतरे से बाहर बताया गया था। हालांकि, वे उस वक्त भी आईसीयू में ही डॉक्टर्स की निगरानी में थे। सोमवार को आधिकारिक बयान जारी कर अस्पताल ने उनके निधन की खबर दी।
बॉलीवुड में कामत को सही मायनों में पहचान 2015 में आई अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन स्टारर फिल्म 'दृश्यम' से मिली। 17 जून, 1970 को मुंबई में जन्मे निशिकांत कामत ने मदारी और फोर्स जैसी बेहतरीन फिल्मों को भी डायरेक्ट किया है।
डायरेक्टर होने के साथ ही निशिकांत ने फिल्मों में एक्टिंग भी की है। उन्होंने 'हवा आने दे', 'सतच्या आत घरात' (मराठी), '404 एरर नॉट फाउंड', 'रॉकी हैंडसम', 'फुगे', 'डैडी', 'जूली-2' और 'भावेश जोशी' जैसी फिल्मों में एक्टिंग भी की है। 2016 में आई अपनी फिल्म 'रॉकी हैंडसम' में उन्होंने जॉन अब्राहम के अपोजिट निगेटिव रोल किया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।