अजय देवगन की फिल्म दृश्यम के डायरेक्टर निशिकांत कामत का निधन, दोस्त रितेश देशमुख ने की पुष्टि

अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' के डायरेक्टर निशिकांत कामत का निधन हो गया है। सोमवार शाम उन्होंने हैदराबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। इस बात की पुष्टि निशिकांत के दोस्त और एक्टर रितेश देशमुख ने ट्विटर पर की। उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, मुझे तुम्हारी बहुत याद आएगी दोस्त निशिकांत कामत। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

Asianet News Hindi | Published : Aug 17, 2020 7:09 AM IST / Updated: Aug 17 2020, 06:29 PM IST

मुंबई। अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' के डायरेक्टर निशिकांत कामत का निधन हो गया है। सोमवार शाम उन्होंने हैदराबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। इस बात की पुष्टि निशिकांत के दोस्त और एक्टर रितेश देशमुख ने ट्विटर पर की। उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, मुझे तुम्हारी बहुत याद आएगी दोस्त निशिकांत कामत। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे। बता दें कि 50 साल के कामत लीवर सिरोसिस से पीड़ित थे। इसी के चलते उन्हें 31 जुलाई को हैदराबाद के गचीबोवली स्थित एआईजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जांच के बाद उनमें क्रॉनिक लिवर डिजीज और कुछ और इंफेक्शन्स के बारे में पता चला था। 13 अगस्त को अस्पताल की ओर से जारी आधिकारिक स्टेटमेंट में उन्हें खतरे से बाहर बताया गया था। हालांकि, वे उस वक्त भी आईसीयू में ही डॉक्टर्स की निगरानी में थे। सोमवार को आधिकारिक बयान जारी कर अस्पताल ने उनके निधन की खबर दी।

 

Nishikant Kamat the director of drishyam and madari passes away ...

बॉलीवुड में कामत को सही मायनों में पहचान 2015 में आई अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन स्टारर फिल्म 'दृश्यम' से मिली। 17 जून, 1970 को मुंबई में जन्मे निशिकांत कामत ने मदारी और फोर्स जैसी बेहतरीन फिल्मों को भी डायरेक्ट किया है। 

डायरेक्टर होने के साथ ही निशिकांत ने फिल्मों में एक्टिंग भी की है। उन्होंने 'हवा आने दे', 'सतच्या आत घरात' (मराठी), '404 एरर नॉट फाउंड', 'रॉकी हैंडसम', 'फुगे', 'डैडी', 'जूली-2' और 'भावेश जोशी' जैसी फिल्मों में एक्टिंग भी की है। 2016 में आई अपनी फिल्म 'रॉकी हैंडसम' में उन्होंने जॉन अब्राहम के अपोजिट निगेटिव रोल किया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो