शादी के बाद Farhan Akhtar की बीवी की ये फरमाइश पूरी करेंगी हनी ईरानी, जानें शिबानी दांडेकर का सच

Published : Feb 19, 2022, 02:27 AM IST
शादी के बाद Farhan Akhtar की बीवी की ये फरमाइश पूरी करेंगी हनी ईरानी, जानें शिबानी दांडेकर का सच

सार

हनी ईरानी ने बताया कि शिबानी दांडेकर (Shibani dandekar) फूडी हैं। जब भी वह घर आती थी तो कुछ स्पेशल बनाने की इच्छा जताया करती थीं। फरहान की होने वाली वाइफ को खाना बनाने नहीं आता है।

मुंबई. फिल्म अभिनेता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) 19 फरवरी को शिबानी दांडेकर (Shibani dandekar)  के साथ सात फेरे लेने वाले हैं। शिबानी दांडेकर हनी ईरानी (Honey Irani ) के घर बहू बनकर जाएंगी। लेकिन हनी ईरानी (Honey Irani ) अपनी बहू के हाथ का बना खाना नहीं खा सकती हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों बोल रही हूं। तो इसके पीछे एक वजह है जिसका खुलासा खुद फरहान अख्तर की मां ने किया है।

शिबानी दांडेकर फूडी हैं

हनी ईरानी ने बताया कि शिबानी दांडेकर (Shibani dandekar) फूडी हैं। जब भी वह घर आती थी तो कुछ स्पेशल बनाने की इच्छा जताया करती थीं। फरहान की मां को यह भी पता है कि शिबानी को उनके हाथ की कौन सी डिश पसंद है। हनी अपनी होने वाली बहू शिबानी को काफी पसंद करती हैं। 

शिबानी और फरहान को पसंद हैं ये डिश

बता दें कि फरहान अख्तर, जावेद अख्तर (Javed Akhtar) की पहली पत्नी हनी ईरानी का बेटा है। हनी की अपनी होने वाली बहू शिबानी से बहुत जमती है। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया था कि शिबानी को खाने में क्या-क्या पसंद है। उन्होंने कहा कि कई बार दोनों मुझे फोन करते और बोलते, मॉम हम आ रहे हैं कुछ अच्छा बनाके रखना। उन्होंने आगे बताया कि उसे मेरे हाथ का नवाबी कीमा और बाकी मटन की डिशेज भी काफी पसंद है।  

शिबानी किचन में हैं थोड़ी 'कच्ची'

फरहान की मां ने ये भी बताया कि दोनों हर वक्त डायट पर ही रहते हैं, लेकिन संडे को दोनों मनपसंद खाना खाते हैं। साथ ही हनी ने बताया कि शिबानी को खाना बनाने नहीं आता है। उन्होंने कहा कि शिबानी को खाना बनाने की जरूरत ही नहीं है। हम उस जमाने में नहीं हैं कि पूछें लड़की को खाना बनाना आता है या नहीं? बता दें कि जावेद अख्तर को भी शिबानी पसंद हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि शिबानी अच्छी लड़की हैं और हमारे दिलों में जगह बना चुकी हैं।

और पढ़ें:

SHAMA SIKANDER बनने वाली हैं दुल्हन, USA के बॉयफ्रेंड के साथ इस दिन रचाएंगी शादी, फेयरीटेल जैसी है लव स्टोरी

शादी से पहले FARHAN AKHTAR और उनकी साली ANUSHA DANDEKAR यहां आए नजर, इन सेलेब्स ने भी बिखेरा जलवा

Urfi Javed ने शरीर के इस पार्ट में पेंटिंग कराके उड़ा दिए सबके होश,न्यूड कलर की ड्रेस में देख दंग रह जाएंगे आप

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

कौन है 32 साल की यह एक्ट्रेस, जिसकी शाहरुख़ खान को अंकल कहने वाली पोस्ट हुई वायरल
SRK को बताया अंकल? अब Turkish एक्ट्रेस Hande Erçel ने कही ये बात