फेमस फैशन डिजाइनर की रहस्यमय हालातों में मौत, बाथरूम में मिली डेड बॉडी, पुलिस कर रही जांच

फेमस फैशन डिजाइनर शरबरी दत्ता (sharbari dutta) गुरुवार को रहस्यमय हालातों में अपने घर के बाथरूम में मृत पाई गईं। रिपोर्ट्स की मानें तो बीती रात वह काराया स्थित अपने घर के बाथरूम में बेसुध अवस्था में पड़ी मिलीं। स्थानीय पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और शुक्रवार को उनकी डेड बॉडी का पोस्ट मार्टम किया जाएगा। वह चर्चित बंगाली कवि अजित दत्ता की बेटी थीं। शरबरी ने प्रेसीडेंसी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था और कोलकता विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में मास्टर डिग्री हालिस की थी।

Asianet News Hindi | Published : Sep 18, 2020 8:09 AM IST

मुंबई. कोलकाता की फेमस फैशन डिजाइनर शरबरी दत्ता (sharbari dutta) गुरुवार को रहस्यमय हालातों में अपने घर के बाथरूम में मृत पाई गईं। रिपोर्ट्स की मानें तो बीती रात वह काराया स्थित अपने घर के बाथरूम में बेसुध अवस्था में पड़ी मिलीं। स्थानीय पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और शुक्रवार को उनकी डेड बॉडी का पोस्ट मार्टम किया जाएगा।


63 साल की थीं शरबरी 
शरबरी 63 साल की थीं। परिवार के लोगों ने बताया कि वह सुबह से ही फोन नहीं उठा रही थीं, हालांकि डॉक्टरों ने स्ट्रोक को उनकी मौत की वजह बताया है, पर फिर भी बॉडी को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है क्योंकि वह बाथरूम में बेसुध पड़ी मिली थीं।

Fashion designer Sharbari Dutta suffers stroke, dies at 63 in Kolkata |  Lifestyle News,The Indian Express
कई स्टार्स के लिए डिजाइन करती थीं ड्रेस
उन्हें पुरुष परिधानों की अच्छी जानकार थीं और उनके डिजाइन किए ड्रेसेज को विद्या बालन सहित कई दूसरे स्टार्स पहनते थे। वह चर्चित बंगाली कवि अजित दत्ता की बेटी थीं। शरबरी ने प्रेसीडेंसी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था और कोलकता विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में मास्टर डिग्री हालिस की थी। उनके जाने के बाद अब परिवार में उनका बेटा अमलिन दत्ता रह गए हैं, जो खुद भी एक फैशन डिजाइनर हैं। 

Share this article
click me!