अक्षय, सलमान और करीना को अपने इशारों पर नचाने वाले इस शख्स पर महिला ने लगाया प्रताड़ना का आरोप

 फेमस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर 33 साल महिला कोरियोग्राफर ने पोर्न वीडियो देखने का दबाव बनाने के लिए केस दर्ज कराया है। साथ ही महिला ने गणेश पर कमीशन मांगने और फिल्म इंडस्ट्री में काम न करने देने का भी आरोप लगाया है। आपको बता दें कि गणेश ने अक्षय कुमार, सलमान खान, करीना कपूर, अजय देवगन सहित अन्य सेलेब्स की फिल्मों में कोरियोग्राफी की है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 28, 2020 11:27 AM IST / Updated: Jan 29 2020, 10:31 AM IST

मुंबई. फेमस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, गणेश पर 33 साल महिला कोरियोग्राफर ने पोर्न वीडियो देखने का दबाव बनाने के लिए केस दर्ज कराया है। साथ ही महिला ने गणेश पर कमीशन मांगने और फिल्म इंडस्ट्री में काम न करने देने का भी आरोप लगाया है। महिला ने अंबोली पुलिस स्टेशन में गणेश के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इतना ही नहीं महिला ने कोरियोग्राफर को लेकर प्रदेश की महिला आयोग में भी शिकायत की है। आपको बता दें कि गणेश ने अक्षय कुमार, सलमान खान, करीना कपूर, अजय देवगन सहित अन्य सेलेब्स की फिल्मों में कोरियोग्राफी की है। 


रुपयों की मांग
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गणेश आचार्य भारतीय फिल्म्स और टेलीविजन कोरियोग्राफर एसोसिएशन (IFTCA) के महासचिव बनने के बाद अक्सर महिला को अंधेरी स्थित आईएफटीसीए के ऑफिस बुलाते थे। महिला ने महाराष्ट्र की राष्ट्रीय महिला आयोग को इस विषय में बताया गणेश उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से हटाने और उनकी आय से कमीशन की भी मांग करते थे। वह हर से डांसर 500 रुपये की मांग करते थे। 

Latest Videos


महिला पर चिल्लाने लगे गणेश
गणेश के खिलाफ महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा, "जब भी मैं किसी काम के लिए उनके ऑफिस पहुंचती थी तो हमेशा उन्हें अश्लील वीडियो देखते हुए ही पाती थी। यहां तक कि उन्होंने मुझे भी कई बार उन वीडियो को देखने के लिए कहा। उन्होंने मुझसे यह तक कहा कि आपको भी यह वीडियो पसंद आएंगे।" महिला ने बताया कि 26 जनवरी को अंधेरी में ही एसोसिएशन की एक मीटिंग थी, जिसमें वह अपने विचार पेश करने पहुंचीं। गणेश भी उस मीटिंग में अपने साथियों के साथ आए, लेकिन वहां उन्होंने महिला पर चिल्लाना शुरू कर दिया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
आखिर किसके खिलाफ 'युद्ध' शुरू करने जा रही दिल्ली सरकार #Shorts
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया