अक्षय, सलमान और करीना को अपने इशारों पर नचाने वाले इस शख्स पर महिला ने लगाया प्रताड़ना का आरोप

Published : Jan 28, 2020, 04:57 PM ISTUpdated : Jan 29, 2020, 10:31 AM IST
अक्षय, सलमान और करीना को अपने इशारों पर नचाने वाले इस शख्स पर महिला ने लगाया प्रताड़ना का आरोप

सार

 फेमस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर 33 साल महिला कोरियोग्राफर ने पोर्न वीडियो देखने का दबाव बनाने के लिए केस दर्ज कराया है। साथ ही महिला ने गणेश पर कमीशन मांगने और फिल्म इंडस्ट्री में काम न करने देने का भी आरोप लगाया है। आपको बता दें कि गणेश ने अक्षय कुमार, सलमान खान, करीना कपूर, अजय देवगन सहित अन्य सेलेब्स की फिल्मों में कोरियोग्राफी की है।   

मुंबई. फेमस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, गणेश पर 33 साल महिला कोरियोग्राफर ने पोर्न वीडियो देखने का दबाव बनाने के लिए केस दर्ज कराया है। साथ ही महिला ने गणेश पर कमीशन मांगने और फिल्म इंडस्ट्री में काम न करने देने का भी आरोप लगाया है। महिला ने अंबोली पुलिस स्टेशन में गणेश के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इतना ही नहीं महिला ने कोरियोग्राफर को लेकर प्रदेश की महिला आयोग में भी शिकायत की है। आपको बता दें कि गणेश ने अक्षय कुमार, सलमान खान, करीना कपूर, अजय देवगन सहित अन्य सेलेब्स की फिल्मों में कोरियोग्राफी की है। 


रुपयों की मांग
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गणेश आचार्य भारतीय फिल्म्स और टेलीविजन कोरियोग्राफर एसोसिएशन (IFTCA) के महासचिव बनने के बाद अक्सर महिला को अंधेरी स्थित आईएफटीसीए के ऑफिस बुलाते थे। महिला ने महाराष्ट्र की राष्ट्रीय महिला आयोग को इस विषय में बताया गणेश उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से हटाने और उनकी आय से कमीशन की भी मांग करते थे। वह हर से डांसर 500 रुपये की मांग करते थे। 


महिला पर चिल्लाने लगे गणेश
गणेश के खिलाफ महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा, "जब भी मैं किसी काम के लिए उनके ऑफिस पहुंचती थी तो हमेशा उन्हें अश्लील वीडियो देखते हुए ही पाती थी। यहां तक कि उन्होंने मुझे भी कई बार उन वीडियो को देखने के लिए कहा। उन्होंने मुझसे यह तक कहा कि आपको भी यह वीडियो पसंद आएंगे।" महिला ने बताया कि 26 जनवरी को अंधेरी में ही एसोसिएशन की एक मीटिंग थी, जिसमें वह अपने विचार पेश करने पहुंचीं। गणेश भी उस मीटिंग में अपने साथियों के साथ आए, लेकिन वहां उन्होंने महिला पर चिल्लाना शुरू कर दिया। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!
कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?