हंसिका मोटवानी ने पेरिस में की BF से सगाई, इस दिन सोहेल कथूरिया संग लेंगी 7 फेरे, Wedding Detail

Published : Nov 02, 2022, 03:11 PM IST
हंसिका मोटवानी ने पेरिस में की BF से सगाई, इस दिन सोहेल कथूरिया संग लेंगी 7 फेरे, Wedding Detail

सार

बॉलीवुड के साथ साउथ की फिल्मों में नजर आने वाली हंसिका मोटवानी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें वे 4 दिसंबर को शादी कर रही है। उनकी शादी जयपुर में  मुन्दोता फोर्ट और पैलेस में होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करने वाली हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) शादी के बंधन में बंधने जा रही है। वे अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया (Sohael Khaturiya) संग 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगी। सामने आ रही जानकारी की मानें तो कपल डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहा है। दोनों जयपुर, राजस्थान के मुन्दोता फोर्ट और पैलेस में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी करेंगे। वहीं, कुछ मिनट पहले हंसिका ने अपनी सगाई की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। आपको बता दें कि सोहेल ने पेरिस के एफिल टॉवर के सामने घुटनों पर बैठकर हंसिका को प्रपोज किया और सगाई की अंगूठी पहनाई। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- अभी और हमेशा के लिए। उनकी पोस्ट पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी उन्हें बधाई दे रहे हैं।

 


कैंडल लाइट के बीच किया हंसिका मोटवानी को प्रपोज
हंसिका मोटवानी ने जो फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, उसमें देखा जा सकता है कि ब्वॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया घुटनों पर बैठकर प्रपोज कर रहे हैं। कैंडर लाइट के बीच साइड में लिखा है मैरी मी। जैसे ही सोहेल ने हंसिका को प्रपोज किया वे चौंक गई और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान वे सफेद रंग का ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। आपको ता दें कि दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। हाल ही में खबर आई था कि हंसिका मुंबई के बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया के साथ शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रही है। 

 


2 दिसंबर से शुरू होगी शादी की रस्में
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया की शादी के फंक्शन 2 दिसंबर से शुरू होंगे। इस दिन एक सूफी महफिल सजेगी और दूसरे दिन यानी 3 दिसंबर को मेहंदी और संगीत सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। कहा जा रहा है कि 4 दिसंबर को सुबह दोनों को हल्दी लगाई जाएगी। और शाम को कपल फेरे लेगा। कपल जयपुर के मुन्दोता फोर्ट और पैलेस में 7 फेरे लेगा। फेरों के बाद रात में कौसीनो थीम पर लैविश पार्टी का आयोजन किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो हंसिका अपनी शादी में विंटेज टच चाहती है इसलिए उन्होंने 450 साल पुराने मुन्दोता फोर्ट और पैलेस में शादी करने का फैसला लिया। कहा जा रहा है कि फोर्ट में शादी की तैयारियों को लेकर काम शुरू हो चुका है। यहां के कर्मचारी 24 घंटे हंसिका का शादी की तैयारियों में जुटे हैं।

 

ये भी पढ़ें
थैंक गॉड का BOX OFFICE पर बिगड़ा गणित, अब नए मिशन पर अजय देवगन, 100 करोड़ी इस फिल्म पर किया फोकस

सबसे ज्यादा कमाने वाली शाहरुख खान की 10 लो बजट फिल्में, 4 मूवी ने कमाए इतने हिल गया BOX OFFICE

जितने करोड़ हैं शाहरुख खान के पास, उसमें बन जाए राम सेतु जैसी दर्जनों फिल्में, 1 मामले में हैं सबसे आगे

FLOP थैंक गॉड से मेकर्स को हुआ करोड़ों का घाटा फिर भी बेपरवाह अजय देवगन, हरकतें देख लगा झटका

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

कौन थे संगीतकार अभिजीत मजूमदार, 54 की उम्र में हुआ निधन-700 गानों को किया था कम्पोज
Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट