धर्मेंद्र नहीं बल्कि इस एक्टर के प्यार में पागल थीं 'ड्रीम गर्ल', एक वजह से टूट गया रिश्ता

Published : Oct 16, 2019, 08:27 AM IST
धर्मेंद्र नहीं बल्कि इस एक्टर के प्यार में पागल थीं 'ड्रीम गर्ल', एक वजह से टूट गया रिश्ता

सार

धर्मेंद्र और हेमा ने साथ में करीब 40 से ज्यादा फिल्में की हैं। 'शोले' के वक्त ही वीरू का किरदार निभाते-निभाते असल जिंदगी में धर्मेंद्र हेमा को पसंद करने लगे थे। पहले से शादीशुदा और चार बच्चों के पिता धर्मेंद्र ने उनसे दूसरी शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन कर इस्लाम अपनाया था।

मुंबई. बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' कही जाने वाली एक्ट्रेस हेमा मालिनी का पहला प्यार धर्मेंद्र नहीं बल्कि जितेंद्र थे। धर्मेंद्र से शादी से पहले हेमा की शादी जितेंद्र से होने वाली थी। जितेंद्र उनके लिए अपनी मंगेतर शोभा कपूर से रिश्ता भी तोड़ने वाले थे। एक्ट्रेस से जुड़े किस्से उनके 71वें बर्थडे पर बता रहे हैं। 16 अक्टूबर, 1948 को हेमा का जन्म हुआ था। ऐसे मौके पर उनसे जुड़े किस्से बताते हैं।

फिल्म 'दुल्हन'  के दौरान का है किस्सा 

दरअसल, ये बात तब की है जब हेमा और जितेंद्र साथ में फिल्म 'दुल्हन' की शूटिंग कर रहे थे। तब जितेंद्र का दिल 'ड्रीम गर्ल' के लिए धड़कने लगा था और हेमा भी वैसा ही महसूस करने लगी थीं। जैसे ही जितेंद्र की मंगेतर शोभा को इसका अंदाजा हुआ, वे बहुत गुस्सा हो गईं। शोभा ने हेमा को समझाने के लिए धर्मेंद्र से कहा और वे इस बारे में बात करने उनके घर पहुंच गए। फिर हेमा और जितेंद्र तो अलग हो गए लेकिन धर्मेंद्र और हेमा के बीच प्यार के सिलसिले की शुरुआत हो गई और शादी पर जाकर खत्म हो गई।


 
हेमा ने अपनी किताब में लिखी हैं ये बातें

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हेमा की ऑटोबायोग्राफी में इस बात का जिक्र किया गया है कि जितेंद्र ने उनसे प्यार का इजहार कर शादी के लिए पूछा था। किताब में उन्होंने ये भी बताया है कि संजीव कुमार ने भी उनसे शादी के लिए पूछा था। गौरतलब है कि धर्मेंद्र और हेमा ने साथ में करीब 40 से ज्यादा फिल्में की हैं। 'शोले' के वक्त ही वीरू का किरदार निभाते-निभाते असल जिंदगी में धर्मेंद्र हेमा को पसंद करने लगे थे। पहले से शादीशुदा और चार बच्चों के पिता धर्मेंद्र ने उनसे दूसरी शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन कर इस्लाम अपनाया था।

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi से मिलने बेटे अबराम संग पहुंचे शाहरुख़ खान, देखें Viral Video
Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत