हैदराबाद केस पर देशभर में बवाल, अब संसद में हेमा मालिनी ने बलात्कारियों के लिए मांगी ऐसी सजा

हैदराबाद की महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में पूरा देश गुस्से में है। सांसद हेमा मालिनी ने मंगलवार को कहा कि बलात्कारियों को हमेशा के लिए जेल में बंद कर दिया जाए। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 3, 2019 11:50 AM IST / Updated: Dec 03 2019, 05:22 PM IST

मुंबई/हैदराबाद. हैदराबाद की महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में पूरा देश गुस्से में है। हर जगह इसे लेकर प्रदर्शन चल रहा है। समाज के सभी वर्ग इस घटना से स्तब्ध हैं। इस मामले पर बॉलीवुड सेलेब्स नेभी अपना गुस्सा निकाला है। सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है। इसी मामले में मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने भी अपने रोष जताया है। सांसद हेमा मालिनी ने मंगलवार को कहा कि बलात्कारियों को हमेशा के लिए जेल में बंद कर दिया जाए। 


हेमा मालिनी ने संसद में कहा
हेमा मालिनी की ये टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब एक दिन पहले ही सपा सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में कहा था कि बलात्कारियों को सार्वजनिक तौर पर पीट-पीट कर मार दिया जाना चाहिए। इस बारे में पूछे जाने पर हेमा मालिनी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, "हर दिन हम महिलाओं को परेशान किए जाने के बारे में सुनते हैं। मेरा सुझाव है कि दोषियों को स्थाई तौर पर जेल में बंद कर दिया जाना चाहिए।" उन्होंने कहा कि ऐसे अपराध में दोषियों के एक बार जेल जाने पर उन्हें बाहर नहीं आने दिया जाना चाहिए। 

 

सोनाक्षी ने कहा
सोनाक्षी सिन्हा ने भी इस घटना पर अपना दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वह इस घटना से पूरी तरह से हिल चुकी हैं, वह कुछ समझ ही नहीं पा रही हैं। इस वजह से अब तक उन्होंने सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैंने अभी तक सोशल मीडिया पर भी इसके बारे में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है क्योंकि यह मुझसे हो ही नहीं पा रहा है। मैं विश्वास ही नहीं कर पा रही हूं कि लोग ऐसा भी कर सकते हैं। सालों पहले निर्भया के साथ जो हुआ उससे हम उबर ही नहीं पाए थे। दुख होता है कि अब भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं।'


बेटियां सुरक्षित नहीं 
सोनाक्षी ने आगे कहा कि "मुझे लगता है कि कोई भी लड़की अब इस देश की बेटी बनना ही नहीं चाहती है। क्योंकि हम ऐसे देश में रह रहे हैं जहां पर बेटियां सुरक्षित ही नहीं हैं। ऐसी घटनाओं को रोकने में कानून भी असमर्थ हो रहा है। आखिर यह कब बंद होगा। मुझे पता भी नहीं है कि मैं इसके बारे में क्या बोलूं। इस घटना को लेकर मेरा खून उबल रहा रहा है।" 


सलमान ने भी जाहिर किया था गुस्सा
हैदराबाद की इस घटना पर सलमान खान भी सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने लिखा, 'यह मानव का शैतानी चेहरा है। निर्भया और हैदराबाद की महिला डॉक्टर के साथ गलत करने वाले शैतानों के खिलाफ एकजुट होकर इनका खात्मा करना चाहिए जो हमारे बीच रह रहे हैं । इस घटना पर सलमान और सोनाक्षी के अलावा अक्षय कुमार, ऋषि कपूर, वरुण धवन, स्वरा भास्कर, यामी गौतम, फरहान अख्तर, ऋचा चड्ढा, शबाना आजमी, चिरंजीवी सहित अन्य सेलेब्स भी अपना दुख व्यक्त किया है।  

Share this article
click me!