शादी की सालगिरह पर हेमा मालिनी ने पति धर्मेंद्र संग शेयर की खूबसूरत फोटो, लुटाया ढेर सारा प्यार

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी की आज 42वीं सालगिरह है। हेमा ने ट्वीट पर पति के साथ फोटो शेयर कर एक इमोशनल करने वाला मैसेज भी लिखा।

मुंबई. बॉलीवुड के पॉवर कपल में से एक धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की शादी की आज  यानी 2 मई को 42वीं सालगिरह है। आपको बता दें कि कपल ने दुनिया के तानों की परवाह किए बिना 1980 में शादी की थी। इतने सालों से साथ रहने के बाद भी कपल के बीच कभी भी मनमुटाव या फिर आपसी तनाव को लेकर कोई बात सामने नहीं आई। दोनों की दो बेटियां ईशा और अहाना देओल है। कपल नाना-नानी भी बन चुके है। शादी की सालगिरह पर हेमा मालिनी ट्वीट पर पति के साथ वाली फोटो शेयर कर दिल छू लाने वाला कैप्शन लिखा। आपको बता दें कि जब हेमा ने धर्मेंद्र से शादी की थी तब वे शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता थे।


हेमा मालिनी ने इस तरह लुटाया प्यार
हेमा मालिनी ने पति धर्मेंद्र के साथ फोटो शेयर कर लिखा- आज हमारी शादी की सालगिरह है। मैं आज इन सालों की खुशियां, हमारे प्यारे बच्चे, नाती-नातिन और हर तरफ मौजूद हमारे फैन्स का धन्यवाद देती हूं। मैं वाकई खुद को ब्लैस्ड फील कर रही हूं। हेमा द्वारा शेयर फोटो में वे गोल्डन बॉर्डर वाली सेल्फ प्रिंट का साड़ी में नजर आ रही है। उनके बाल खुले है और गले में उन्होंने हरे रंग का नेकलेस पहना हुआ है। वहीं, धर्मेंद्र सफेद शर्ट में पत्नी के कंधे पर हाथ रखे नजर आ रहे है। फोटो में दोनों के चेहरे पर मुस्कराहट है। हेमा द्वारा शेयर फोटोज पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी उन्हें जमकर बधाई दे रहे है। 

Latest Videos


2 बेटे और 4 बेटियों के पिता है धर्मेंद्र 
आपको बता दें कि धर्मेंद्र जब 19 साल के थे तभी उनकी शादी प्रकाश कौर से हो गई थी। फिल्मों में डेब्यू से पहले ही वे पिता भी बन गए थे। उनके चार बच्चे है दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल और दो बेटियां अजेयता-विजेयता। बेटे तो फिल्मों में आए लेकिन बेटियां हमेशा से लाइमलाइट से दूर रही। वहीं, हेमा मालिनी से उनकी दो बेटियां है ईशा देओल-अहाना देओल। ईशा ने फिल्मों में किस्मत आजमाई, लेकिन वे अपने मां-बाप की तरह सफलता हासिल नहीं कर पाई। वहीं, दूसरी बेटी अहाना फिल्मों से हमेशा दूर रही। हालांकि, दोनों ही बेटियां हेमा मालिनी की तरह क्लासिकल डांस में माहिर है।

 

ये भी पढ़ें
पत्नी ने लाख समझाया फिर भी नहीं माने थे धर्मेन्द्र, अड़े रहे जिद पर और की हेमा मालिनी से दूसरी शादी

सिर्फ 37 फिल्में बनाने वाले सत्यजीत रे छा गए थे दुनिया पर, लेकिन इस मूवी ने मचाया था देशभर में बवाल

इसलिए धर्मेंद्र को होना पड़ा अस्पताल में भर्ती, घर लौटकर बताया अपना हाल, बोले- बहुत बड़ा सबक मिला

पापा अब पहले जैसे.. श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने अपने पिता राजा चौधरी संग रिश्तों को लेकर कही ये बात

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने पहले बंदूक की नोंक पर आकांक्षा दुबे से लगवाए ठुमके फिर उड़ाने जमकर नोट

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...