रमजान के पहले दिन बुर्के में दिखीं Hina Khan, रोजा रखते हुए लोगों को दी मुबारकबाद

Published : Apr 03, 2022, 11:54 AM IST
रमजान के पहले दिन बुर्के में दिखीं Hina Khan, रोजा रखते हुए लोगों को दी मुबारकबाद

सार

मुस्लिमों का सबसे पवित्र महीना रमजान शुरू हो गया है। रमजान के महीने के पहले रोजे पर टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपनी मां के साथ ब्लैक बुर्के में नजर आईं। हिना ने सभी को रमजान की मुबारकबाद दी है। 

मुंबई। 2 अप्रैल से मुस्लिमों का पवित्र महीना रमजान (Ramadan) शुरू हो गया है। आम लोगों से लेकर कई सेलेब्स भी रमजान के महीने में रोजा (Roja) रखते हुए अल्लाह की इबादत करते हैं। इस दौरान टीवी की अक्षरा यानी हिना खान (Hina Khan) ने भी रोजा रखा है। हिना खान रमजान के पहले दिन अपनी मां के साथ बुर्के में नजर आईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो पहले रोजे पर बुर्के में दिख रही हैं। 

फोटो में हिना खान (Hina Khan) ने ब्लैक बुर्के के साथ गर्मी से बचने के लिए गॉगल्स पहन रखे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना खान ने लिखा- Ramadan Mubarak. हिना खान की फोटोज पर उनके फैंस कमेंट्स करते हुए मुबारकबाद दे रहे हैं। बता दें कि हिना खान की तस्वीरों को कुछ ही घंटों में 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। एक शख्स ने कहा- आप बुर्के में भी गॉर्जियस लग रही हैं। वहीं एक और यूजर ने लिखा- माशाअल्लाह। 

सालभर पहले पिता को खो चुकीं हिना खान : 
बता दें कि पिछले साल 20 अप्रैल, 2021 को हिना खान (Hina Khan) के पिता का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया था। उनकी फर्स्ट डेथ एनिवर्सरी रमजान के महीने में ही आएगी। हिना खान ने 8 अगस्त 2021 को अपने पापा का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था। इस दौरान एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी मां केक काटते हुए रो पड़ती हैं। इन फोटोज के साथ हिना खान ने कुछ और तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें उनके पापा की कब्र पर फूल रखे नजर आए थे। 

हिना खान से शादी को लेकर ब्वॉयफ्रेंड ने तोड़ी चुप्पी, बताई अब तक घर न बसा पाने की वजह

रॉकी जायसवाल को डेट कर रहीं हिना : 
बता दें कि हिना खान (Hina Khan) लंबे समय से ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) को डेट कर रही हैं। कपल की पहली मुलाकात टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (2009) के सेट पर हुई थी। बाद में बिग बॉस सीजन 11 के एक एपिसोड में रॉकी जायसवाल हिना खान से मिलने घर के अंदर आए थे। लंबे समय बाद रॉकी को अपनी नजरों के सामने देखकर हिना खुशी के मारे रो पड़ी थीं। बाद में हिना खान ने कहा था कि तुम मुझे अपने साथ इस घर से बाहर ले चलो। इसके बाद रॉकी ने सबके सामने हिना खान को अंगूठी पहनाकर प्रपोज किया था। 

ये भी पढ़ें : 
जया प्रदा ने 3 बच्चों के पिता के प्यार में पड़ सफल करियर को किया बर्बाद, शादीशुदा होने के बाद भी हैं अकेल

खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं कपिल शर्मा की बीवी, गिन्नी की इस अदा पर मर मिटा था कॉमेडियन

हनीमून पर ही करिश्मा कपूर के पति ने किया था उनका सौदा, उस हादसे को आज भी नहीं भूली होगी एक्ट्रेस

कभी तंगहाली में गुजरे थे बालिका वधू की हीरोइन के दिन, लग चुका है गोद लिए बच्चों को छोड़ने का आरोप


 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह