तो इसलिए ऋतिक रोशन से अलग हो गई थी पत्नी, सुजैन खान ने खुद बताया था क्यों उठाया इतना बड़ा कदम

Published : Oct 26, 2020, 04:24 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 09:47 AM IST
तो इसलिए ऋतिक रोशन से अलग हो गई थी पत्नी, सुजैन खान ने खुद बताया था क्यों उठाया इतना बड़ा कदम

सार

सुजैन खान (sussanne khan) आज 42 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 26 अक्टूबर, 1978 को मुंबई में बॉलीवुड एक्टर संजय खान (sanjay khan) के घर हुआ था। वैसे तो सुजैन इंटीरियर और फैशन डिजाइनर है लेकिन वे अपनी प्रोफेशनल लाइन से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही है। वे ऋतिक के साथ अपने रिश्ते और तलाक की वजह से काफी सुर्खियों में रह चुकी हैं। सुजैन और ऋतिक ने 2000 में शादी की थी लेकिन 2014 में दोनों का तलाक हो गया।

मुंबई. ऋतिक रोशन (hrithik roshan) की एक्स पत्नी सुजैन खान (sussanne khan) आज 42 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 26 अक्टूबर, 1978 को मुंबई में बॉलीवुड एक्टर संजय खान के घर हुआ था। वैसे तो सुजैन इंटीरियर और फैशन डिजाइनर है लेकिन वे अपनी प्रोफेशनल लाइन से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही है। वे ऋतिक के साथ अपने रिश्ते और तलाक की वजह से काफी सुर्खियों में रह चुकी हैं। सुजैन और ऋतिक ने 2000 में शादी की थी लेकिन 2014 में दोनों का तलाक हो गया। जब दोनों ने तलाक लिया तो इनके अलग होने की कई वजह सामने आई लेकिन इनमें से सही कौन सी थी ये किसी को नहीं पता था। हालांकि, तलाक के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त है और अपने बेटों की खातिर साथ में एन्जॉय भी करते हैं।


ऋतिक से तलाक की वजह सुजैन ने खुद कुछ साल पहले बताई थी। क रिपोर्ट के मुताबिक इंटरव्यू में सुजैन ने तलाक को लेकर कई सारे खुलासे किए। 


उन्होंने बताया था- हम लाइफ के एक ऐसे स्टेज पर पहुंच गए थे, जहां यह तय करना जरूरी हो गया था कि अब साथ रहना मुमकिन नहीं है, हमें एक-दूजे के प्रति जागरूक होना जरूरी था यही कारण था कि झूठ के सहारे हम साथ नहीं रहना चाहते थे, आज हम अलग जरूर हैं लेकिन हमारे बीच की दोस्ती आज भी कायम है।


सुजैन ने आगे कहा था- भले ही हमारे बीच कितने ही मतभेद हैं लेकिन इसका असर हम अपने बच्चों पर नहीं पड़ने देते हैं, हमारी कोशिश बच्चों की अच्छी परवरिश करने की है, इसलिए हम एक-दूजे को सम्मान भी देते हैं। 


सुजैन एक फेमस इंटीरियर डिजाइनर हैं। एक्ट्रेस न होने के बावजूद वह अपने ग्लैमरस लुक की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं। उनकी फैन फोलोइंग किसी हीरोइन से कम नहीं हैं। 


सुजैन ने इंटीरियर डिजाइनर की पढ़ाई अमेरिका के ब्रुक्स कॉलेज से की थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1996 में की थी। इसके बाद उन्होंने लंबे समय तक कई मशहूर ब्रांड और ई-कॉमर्स कंपनी के लिए काम किया था। 


सुजैन ने एक इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर कहा था- जब मैं 5 साल की थी तभी से ड‍िजाइन‍िंग के प्रत‍ि लगाव था। मेरी मां उन द‍िनों इंटीरियर ड‍िजाइन‍िंग में गहरी रुच‍ि रखती थीं। मैं उनके साथ साइट पर जाती, मुझे वो रंगों की दुन‍िया अच्छी लगती थी।

PREV

Recommended Stories

एक साथ 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक, जानिए भारत सरकार ने कहां के लिए लिया फैसला?
कौन था ये डायरेक्टर जो पत्नी संग घर में मिला मृत, मर्डर की आशंका-पुलिस कर रही जांच