अपनी गर्लफ्रेंड और Ex वाइफ के BF संग एक ही फ्रेम में दिखे ऋतिक रोशन, चारों को साथ देख लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स

Published : Apr 07, 2022, 05:45 PM ISTUpdated : Apr 07, 2022, 05:48 PM IST
अपनी गर्लफ्रेंड और Ex वाइफ के BF संग एक ही फ्रेम में दिखे ऋतिक रोशन, चारों को साथ देख लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स

सार

ऋतिक रोशन और सुजैन खान को तलाक लिए हुए भले ही 8 साल हो गए हैं, लेकिन दोनों अक्सर साथ में नजर आते हैं। हाल ही में इनकी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दोनों अपने ब्वॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के साथ एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं। 

मुंबई। ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) को एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) से तलाक लिए 8 साल हो चुके हैं, लेकिन दोनों अक्सर कई बार साथ नजर आते हैं। ऋतिक का नाम इन दिनों गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) से जुड़ रहा है और दोनों कई बार साथ में नजर भी आ चुके हैं। वहीं ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन अब टीवी एक्टर अली गोनी के भाई अर्सलान गोनी (Arslan Goni ) को डेट कर रही हैं। दोनों कई मौकों पर साथ नजर आ चुके हैं। इसी बीच, अब सुजैन खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके ब्वॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के अलावा एक्स हसबैंड ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद एक ही फ्रेम में दिख रहे हैं।

दरअसल, सुजैन खान (Sussanne Khan) ने गोवा में अपना नया रेस्टोरेंट शुरू किया है और ये वीडियो उसी दौरान का है। इस रेस्टोरेंट की ओपनिंग में सुजैन के एक्स हसबैंड ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ पहुंचे थे। चारों को इस तरह एक ही फ्रेम में देखकर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा- इसे कहते हैं मिक्स बिरयानी। एक और शख्स बोला- कितने अजीब रिश्ते हैं यहां पे। एक ने कहा- कितना पारिवारिक माहौल है। 

अब करण जौहर की नई स्क्रिप्ट रेडी है : 
एक यूजर ने कमेंट में लिखा- करण जौहर की अगली स्क्रिप्ट रेडी है, सबका कुछ कुछ होता है। एक बोला- सब मिलके लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं, जब साथ ही घूमना था तो तलाक क्यों लिया। एक ने कहा- अब इससे अच्छे दिन और क्या आएंगे, करंट और एक्स दोनों साथ में हैं। एक ने कहा- सबकुछ अक्षय कुमार की फिल्म अजनबी का किया धरा है। एक बोला- ये है बॉलीवुड का असली रूप। 

कौन हैं ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा:
सबा आजाद (Saba Azad) ने 2008 में फिल्म 'दिल कबड्डी' से डेब्यू किया था। इसमें वो एक्टर राहुल बोस के साथ काम कर चुकी हैं। इसके साथ ही वो 2011 में आई मूवी 'मुझसे फ्रैंडशिप करोगे' में भी काम कर चुकी हैं। ऋतिक (Hritik Roshan) से सबा (Saba Azad) की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। कहा जाता है कि सबा आजाद नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद शाह के साथ भी रिलेशन में रह चुकी हैं। बता दें कि सबा आजाद आखिरी बार 2021 में फिल्म 'फील्स लाइक इश्क' में नजर आई थीं। 

ब्वॉयफ्रेंड संग फॉरेन ट्रिप से लौटीं Hritik Roshan की एक्स वाइफ, एयरपोर्ट पर बिंदास घूमता दिखा कपल

कौन हैं सुजैन खान के ब्वॉयफ्रेंड अर्सलान : 
असर्लान गोनी ने कुछ दिनों पहले ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'मैं हीरो बोल रहा हूं' साइन की है। अर्सलान गोनी टीवी एक्टर और बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके अली गोनी के भाई हैं। ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान और अर्सलान की पहली मुलाकात टीवी इंडस्ट्री से जुड़े एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। दोनों अब अक्सर साथ में नजर आते हैं। 

ये भी पढ़ें : 
RRR अब 1000 करोड़ से चंद कदम दूर, इन 10 बॉलीवुड फिल्मों ने भी की बजट से कई गुना ज्यादा कमाई
इस दिन आलिया भट्ट को लगेगी रणबीर कपूर के नाम की मेहंदी, हल्दी लगने की डेट भी आई सामने, यहां होंगे फेरे

आलिया भट्ट की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धूम, फ्लॉप की लिस्ट में रणबीर की दुल्हनिया की सिर्फ 2 फिल्में

जब धर्मेन्द्र ने फेर दिया था जितेन्द्र की सारी उम्मीदों पर पानी, एक फोन ने बदलकर रख दिया सारा खेल

11 की उम्र से ही रणबीर कपूर पर था आलिया भट्ट को क्रश, पहली ही नजर में दे बैठी थी दिल, शादी का भी था इरादा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई