Palak Tiwari से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने बनाई दूरी, ये बड़ी वजह आ रही सामने

 इब्राहिम अली खान को पलक तिवारी का रवैया पसंद नहीं आया है। उन्हें अच्छा नहीं लगा जब पलक ने अपना चेहरा छिपाया। सैफ के बेटे को इससे शर्मिंदगी हुई थी।

मुंबई. हाल ही में सैफ अली खान (Saif Ali khan) और अमृता सिंह के नवाबजादे इब्राहिम अली खान (ibrahim ali khan) एक रेस्त्रा में श्वेता तिवारी (Shweta tiwari) की बेटी पलक तिवारी (palak tiwari) के साथ स्पॉट हुए थे। डिनर डेट के बाद जब दोनों घर के लिए निकल रहे थे तब वो पैपराजी के कैमरे में कैद हो गए। इस दौरान पलक अपना चेहरा ढकती नजर आईं। अब खबर है कि दोनों इस घटना के बाद एक दूसरे से दूर होने का फैसला किए हैं। 

एक वेबसाइट के मुताबिक इब्राहिम अली खान को पलक तिवारी का रवैया पसंद नहीं आया है। उन्हें अच्छा नहीं लगा जब पलक ने अपना चेहरा छिपाया। सैफ के बेटे को इससे शर्मिंदगी हुई थी। पैपराजी के कैमरे के सामने जिस तरह श्वेता तिवारी की लाडली ने रिएक्ट किया उससे वो खफा हैं। इतना ही नहीं पलक तिवारी भी इस तरह के वीडियो और तस्वीरों को वायरल होता देखकर शर्मिंदा हैं। 

Latest Videos

दोनों अब बनाएंगे एक दूसरे से दूरी

अब खबर है कि दोनों एक दूसरे से दूरी बनाने वाले हैं। हालांकि दोनों का रिश्ता खत्म होगा ये कहना अभी जल्दबाजी होगी। दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं महज इस बात से दोनों अभी अलग नहीं हो सकते हैं। हां पैपराजी के कैमरे में फिर से कैद ना हो इसका ख्याल दोनों रखने वाले हैं।

पलक और इब्राहिम बॉलीवुड में लेंगे एंट्री

बता दें कि पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। हाल ही में पलक तिवारी का गाना ' बिजली' रिलीज हुआ है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। इसके साथ ही वो फिल्म 'रोजी' से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। वहीं इब्राहिम करण जौहर के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे हैं। मूवी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ' के लिए काम करते दिखाई दे रहे हैं।

और पढ़ें:

'ब्रा और भगवान' कमेंट पर SHWETA TIWARI ने मांगी माफी, सफाई में कही ये बात

Urfi Javed ने बेहद ही बोल्ड ड्रेस में किया Ramp Walk, फैंस की बढ़ गई धड़कन, देखें Video

ब्रा और भगवान को लेकर Shweta Tiwari ने दिया कुछ ऐसा बयान, दर्ज हुई एफआईआर

Share this article
click me!

Latest Videos

Myanmar Earthquake: कांपी धरती, देखें म्यांमार में भूकंप के बाद तबाही का मंजर
गाजा के लोगों ने हमास के खिलाफ क्यों कर दिया आंदोलन? Abhishek Khare से जानें अब क्या होगा...
छावनी में बदला संभल... क्यों अलविदा जुमा नमाज को लेकर High Alert पुलिस
'अखिलेश यादव के दिमाग में भर चुकी है दुर्गंध, गऊ माता का अभिशाप लगेगा'। Aligarh
पाकिस्तान में पहुंच गई चीनी आर्मी, एक्सपर्ट ने बताया कैसे हो रही पड़ोसी की घनघोर बेइज्जती