करण जौहर सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान को करेंगे लॉन्च, साउथ की इस मूवी का बना सकते हैं रिमेक!

Published : May 30, 2022, 11:15 AM ISTUpdated : May 30, 2022, 11:23 AM IST
करण जौहर सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान को करेंगे लॉन्च, साउथ की इस मूवी का बना सकते हैं रिमेक!

सार

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना चुकी हैं। अब बारी है उनके बेटे इब्राहिम अली खान की। वो करण जौहर की फिल्म 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी'में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे हैं। अब खबर है कि वो एक्टिंग की दुनिया में भी डेब्यू करेंगे।   

एंटरटेनमेंट डेस्क. सैफ अली खान (saif ali khan)और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह (Amrita Singh) के बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान (ibrahim  ali khan) बड़े हो चुके हैं। सारा तो एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान भी बना रही हैं। वहीं इब्राहिम वर्तमान में 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' में करण जौहर के असिस्टेंट डायरेक्टर हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करण जौहर पटौदी  ब्यॉय को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। वो इब्राहिम के डेब्यू के लिए पिछले साल आई मलयालम रोमांटिक मूवी  'हृदयम्'के हिंदी रिमेक बनाने की सोच रहे हैं। यह मूवी साउथ के बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म निर्माता करण जौहर ने महसूस किया है कि  विनीत श्रीनिवासन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में नायक का चरित्र में इब्राहिम को अच्छी तरह पेश किया जा सकता है।

इब्राहिम और सारा के बीच खूब बनती है 

इब्राहिम ने हाल ही में अपनी बहन सारा अली खान के साथ करण जौहर के 50 वें जन्मदिन के रेड कार्पेट पर एक स्टाइलिश उपस्थिति दर्ज कराई थी। इब्राहिम का अच्छा खासा फैन फॉलोइंग हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होती रहती हैं। वो सैफ अली खान की कार्बन कॉपी कहे जाते हैं। सैफ अली खान ने भी एक इंटरव्यू में बताया कि इब्राहिम अक्सर मुझे तस्वीर भेजता है और बोलता है कि आप बिल्कुल मेरे जैसे दिखते हैं।

सैफ अली खान को बेटे की भविष्य की चिंता

बता दें कि हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने अपने बेटे के भविष्य को लेकर चिंता जताई थीं। उन्होंने का कि किसी भी अन्य पेरेंट्स की तरह वे भी अपने बेटे के भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं। 
वे इस बात के लिए प्रार्थना करते हैं कि उनके बेटे का भविष्य उज्जवल रहे।

बता दें कि'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में धर्मेंद्र, शबाना आज़मी और जया बच्चन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

और पढ़ें:

सिद्धू मूसेवाला की मौत को लेकर गहरे सदमे में Mika Singh, कहा-शर्म आती है खुद को पंजाबी बोलने पर

शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को फंसाने की वजह का शत्रुघ्न सिन्हा ने किया खुलासा, NCB पर भी बोला हमला

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई