साउथ फिल्मों से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली इलियाना डीक्रूज ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम किया है, हालांकि वे इंडस्ट्री अभी तक अपनी कोई खास पहचान नहीं बना पाई हैं।
मुंबई. अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'रुस्तम' में अभिनय कर चुकी एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज 33 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 1 नवंबर, 1986 को पुणे में हुआ था। साउथ फिल्मों से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली इलियाना ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम किया है, हालांकि वे इंडस्ट्री अभी तक अपनी कोई खास पहचान नहीं बना पाई हैं। बता दें कि उन्होंने बॉलीवुड में अभी तक मात्र 8 फिल्मों में काम किया है। उनकी अपकमिंग फिल्म 'पागलपंती' है, जो इसी महीने 29 तारीख को रिलीज होगी।
गंभीर बीमारी से पीड़ित है इलियाना
इलियाना बॉडी डिस्मॉर्फिया नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। इस बीमारी में शरीर का शेप बिगड़ जाता है। शरीर की बनावट अलग सी दिखने लगती है। इलियाना की कमर के नीचे का हिस्सा थोड़ा ज्यादा बड़ा है। वे अपनी बॉडी के इस हिस्से को ढीले कपड़ों में छुपाती हैं। इस बीमारी के बारे में खुद इलियाना ने 2017 में बताया था कि 15 सालों से वे इस बीमारी का शिकार है।
लंबे टाइम तक रही डिप्रेशन
इलियाना लंबे टाइम तक डिप्रेशन के दौर से गुजर चुकी हैं। एक इंटरव्यू में इलियाना ने बताया था, "मैं हमेशा से एक बहुत ही सेल्फ कॉन्सियश पर्सन रही हूं। मैं हर समय खुद को कमजोर और दुखी महसूस करती थी। मुझे इसका पता तब तक नहीं चला जब तक मैंने ये नहीं जाना कि मैं डिप्रेशन और शारीरिक डिस्मॉर्फिक बीमारी से पीड़ित हूं।"
सुसाइड करना चाहती थी
इलियाना ने एक इंटरव्यू में बताया था, "एक समय मैं आत्महत्या करने की भी सोचने लगी थी। हालांकि, बाद में सब बदला और मैंने खुद को स्वीकार किया।"
2 महीने पहले हुआ ब्रेकअप
इलियाना पिछले 5-6 साल से ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन को डेट कर रही थी। दोनों का रिश्ता बॉलीवुड में किसी से छुपा नहीं था। हालांकि, दो महीने ही दोनों का ब्रेकअप हो गया है। ब्रेकअप के बाद इलियाना अपना बर्थडे अकेले की सेलिब्रेट कर रही है। बर्थडे के एक दिन पहले इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बिकिनी फोटो शेयर की थी, जिसपर उन्होंने कैप्शन लिखा- "Last smidge of sun and alone time before the birthdayyyyy 🕺🏻 also celebrating that I fit into this gorgeous @triangl swimsuit after a while ☺️"
'देवदासु' है इलियाना की डेब्यू फिल्म
पुणे में इलियाना का जन्म गोवा की कैथोलिक फैमिली में हुआ। करियर के शुरुआती दिनों में इलियाना ने कई विज्ञापनों में काम किया। उनकी डेब्यू फिल्म 2006 में आई 'देवदासु' है। वहीं, बॉलीवुड में उन्होंने 2012 में अनुराग बासु की फिल्म 'बर्फी' से डेब्यू किया। इलियाना ने 'फटा पोस्टर निकला हीरो', 'मैं तेरा हीरो', 'हैप्पी एंडिंग', 'किक-2' और 'रुस्तम' जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया। उनकी अपकमिंग फिल्म 'पालगपंती' है। इस फिल्म में उनके साथ
जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, अरशद वारसी, उवर्शी रौतेला, कीर्ति खरबंदा लीड रोल में हैं। फिल्म के डायरेक्टर अनीज बज्मी हैं।