लॉकडाउन से प्रभावित होने वाले मजदूरों के सपोर्ट में आया एक्टर, इसलिए रखेगा व्रत

कोरोना वायरस पर रोकथाम पाने के लिए सरकार तमाम कोशिश कर रही है। ऐसे में देशभर में लॉकडान किया गया है, जिसके खत्म होने में अभी 4 दिन बाकी है, फिलहाल अभी इस पर विचार किया जा रहा है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए या फिर खत्म कर दिया जाए।

मुंबई. कोरोना वायरस पर रोकथाम पाने के लिए सरकार तमाम कोशिश कर रही है। ऐसे में देशभर में लॉकडान किया गया है, जिसके खत्म होने में अभी 4 दिन बाकी है, फिलहाल अभी इस पर विचार किया जा रहा है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए या फिर खत्म कर दिया जाए। ऐसे में 21 दिनों के इस लॉकडाउन में सबसे ज्यादा प्रभावित दिहाड़ी मजदूर हुए हैं। इन मजदूरों की मदद के लिए स्टार्स आगे आ रहे हैं और फूड पैकेट्स बांट रहे हैं, तो कई सरकार के राहत कोष में पैसे दान करके मदद कर रहा है। अब इसमें इरफान खान भी मजदूरों के सपोर्ट में आगे आए हैं। 

मजदूरों के व्रत रखेंगे इरफान खान 

Latest Videos

एक्टर और सोशल एक्टिविस्ट इरफान खान ने ऐलान किया है कि वह प्रवासी मजदूरों के साथ लॉकडाउन में हुए व्यवहार के पश्चाताप स्वरुप 10 अप्रैल को 12 घंटों का व्रत रखेंगे। इरफान ने सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि वे शुक्रवार 10 अप्रैल को सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक व्रत रखेंगे। ये व्रत उन गरीब, वंचित, शोषित समाज के मजदूरों और दिहाड़ी पर काम करने वाले लोगों के लिए होगा जो इस लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

इसके अलावा इरफान एक ट्वीट भी किया है। इसमें उन्होंने एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में लिखा था कि हमने माइग्रेंट मजदूरों के साथ जो किया, उसके पश्चाताप के लिए हम शुक्रवार को व्रत रखेंगे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं इसे सपोर्ट करता हूं क्योंकि मुझे लगता है कि हमें जड़ से बदलाव लाने की जरुरत है। #ग्रामसेवासंघ. #oneworld'

 

कैंसर से जंग जीतकर लौटे थे पिछले साल

बता दें, कैंसर से जंग जीतने के बाद इरफान खान की पहली फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से फिल्म की कमाई को नुकसान पहुंचना था। दरअसल, कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया था, जिससे इस फिल्म की कमाई पर फर्क पड़ा था। होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी 'अंग्रेजी मीडियम' में इरफान के अलावा करीना कपूर खान, दीपक डोबरियाल और राधिका मदान जैसे सितारे नजर आए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah