Janhvi Kapoor ने आईने के सामने खड़े होकर ली सेल्फी, स्टनिंग लुक और फुटवेयर का कलेक्शन देख लोगों के छूटे पसीने

Published : Feb 01, 2022, 05:09 PM IST
Janhvi Kapoor ने आईने के सामने खड़े होकर ली सेल्फी, स्टनिंग लुक और फुटवेयर का कलेक्शन देख लोगों के छूटे पसीने

सार

बोनी कपूर की लाडली जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो ब्लैक कलर के स्टाइलिश आउटफिट में नजर आ रही हैं।  उन्होंने बेहद टाइट वेलवेट वनपीस पहने हुई हैं। 

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वो अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करके फैंस को हैरान करती रहती हैं। 'धड़क' गर्ल  जाह्नवी ने हाल ही में एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर डाला है। जिसमें उनका स्टनिंग लुक तो नजर आ रही रहा है। इसके साथ ही उनके वॉर्डरोब की झलक दिखाई दे रही है। अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए जाने जानेवाली जाह्नवी की तस्वीरें देखकर फैंस दीवाने हो रहे हैं।

बोनी कपूर की लाडली जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो ब्लैक कलर के स्टाइलिश आउटफिट में नजर आ रही हैं।  उन्होंने बेहद टाइट वेलवेट वनपीस पहने हुई हैं।  एक्ट्रेस ने कंधे के एक तरफ से ड्रेस को थोड़ा नीचे की ओर सरकाया हुआ है।  उनकी नजरें फोन पर है। इस तस्वीर की खास बात यह है कि फोटो में उनका  वॉर्डरोब भी क्लिक हो गया। जिसमें अलमारी में रखे उनके कपड़े और जूते साफ नजर आ रहे हैं।

इस तस्वीर को देखकर अब आप समझ गए होंगे कि जाह्नवी के पास कितने जूते और कपड़े हैं। अदाकारा के चाहनेवालों को यह तस्वीर बेहद पसंद आ रही हैं। फैंस हार्ट और फायर के लगाता इमोजी शेयर कर रहे हैं। इसके साथ ही स्टनिंग और हॉटनेस जैसे कमेंट कर रहे हैं।

जाह्नवी कपूर की मचअवेटेड फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही'  फिल्म का पहला लुक हाल ही में रिलीज हुआ। एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि क्रिकेट कैंप..मिस्टर एंड मिसेज माही। इस तस्वीर में जाह्नवी कपूर क्रिकेट खेलती हुई दिखाई दीं। इस फिल्म में जाह्नवी के अपोजिट राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं।

और पढ़ें:

गीले बालों में ALIA BHATT जब निकली अपनी कार से, फ्रेश लुक पर लोगों की अटक गई नजरें

ऐसी दिखती है Sushmita Sen की क्यूट भतीजी, भाभी Charu Asopa ने पहली बार दिखाया बेटी जियाना का चेहरा

Jackie Shroff Birthday: कभी चॉल में रहने वाला अब हैं करोड़ों का मालिक, रहता है इस आलीशान घर में

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल