लॉकडाउन में शराब की दुकानें खोलने पर भड़के जावेद अख्तर, बोले- विनाशकारी नतीजे सामने आएंगे

Published : May 04, 2020, 02:51 PM IST
लॉकडाउन में शराब की दुकानें खोलने पर भड़के जावेद अख्तर, बोले- विनाशकारी नतीजे सामने आएंगे

सार

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने अब लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया है। हालांकि इस दौरान कई तरह की छूट भी दी गई हैं, लेकिन ये सभी छूटें इस आधार पर तय होंगी कि आपका जिला किस जोन में आता है। साथ ही लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब और पान की दुकानें खोलने की छूट दी गई है। 

मुंबई। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने अब लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया है। हालांकि इस दौरान कई तरह की छूट भी दी गई हैं, लेकिन ये सभी छूटें इस आधार पर तय होंगी कि आपका जिला किस जोन में आता है। साथ ही लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब और पान की दुकानें खोलने की छूट दी गई है। सरकार के इस फैसले पर जावेद अख्तर ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में कहा- लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खोलने से विनाशकारी नतीजे सामने आएंगे। किसी भी मामले में आजकल घरेलू हिंसा काफी हद तक बढ़ गई है। वहीं ऐसे वक्त में शराब बच्चों और औरतों के लिए इन दिनों को और भी ज्यादा खतरनाक बना देगी।

जावेद अख्तर के ट्वीट के बाद अश्विनी अय्यर तिवारी ने भी अपनी बात रखी है। अश्विनी ने ट्वीट करते हुए लिखा- लॉकडाउन के चलते घरों में घरेलू हिंसा भी जारी है। ऐसे में शराब की दुकानों को खोलना उन लोगों के लिए मुश्किलें पैदा करेगा, जो इसे शांति के साथ संभाल सकते हैं। इसके चलते औरतों और बच्चों की आंखों में आंसू होंगे, जो पुरुषों के बुरे बर्ताव को सहन करेंगे। अश्विनी अय्यर तिवारी का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर रिएक्ट भी कर रहे हैं। 

बता दें कि शराब की दुकानों पर खरीदारों को 6 फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी। दुकानें सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुलेंगी। दुकान पर एक समय में पांच से अधिक लोग खड़े नहीं हो सकेंगे।

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस