
मुंबई। नागरिकता संशोधन काननू को लेकर दिल्ली में विरोध प्रदर्शन और तेज हो गया है। सोमवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कानून का समर्थन और विरोध करने वाले लोग आमने-सामने आ गए। इस दौरान हुई हिंसा में मौजपुर, भजनपुरा, जाफराबाद, चांदबाग और बाबरपुर जैसे इलाकों में कई लोग घायल हुए हैं। इस घटना पर जावेद अख्तर ने भी अपना रिएक्शन दिया है। अख्तर ने लिखा कि दिल्ली में हिंसा बढ़ती जा रही है। सभी कपिल मिश्रा धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। हालांकि जावेद अख्तर के ट्वीट पर लोगों ने उन्हें करारा जवाब दिया है।
जावेद अख्तर ने दिल्ली की हिंसा पर ट्वीट करते हुए लिखा- 'दिल्ली में हिंसा बढ़ती ही जा रही है। सभी कपिल मिश्रा धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। एक माहौल इस तरह से तैयार किया जा रहा है, जिसमें दिल्ली वालों को यह समझाने की कोशिश की जा रही है कि यह सब सीएए के विरोध के चलते हो रहा है और कुछ ही दिनों बाद दिल्ली पुलिस अपने 'फाइनल सॉल्यूशन' पर पहुंचेगी।' बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के समय हुई इस हिंसा को कई नेता सुनियोजित साजिश बता रहे हैं।
जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने हिंसा के दौरान गोली चलाने वाले शाहरुख की फोटो ट्वीट करते हुए जावेद अख्तर से पूछा- इस मुस्लिम आतंकवादी ने एक पुलिस की जान ली है महोदय इस पर कुछ बोलेंगे..? वहीं एक और शख्स ने हिंसा में मारे गए कांस्टेबल रतन लाल की फोटो शेयर करते हुए पूछा- 'जावेद जी इसको मुजलिम की भीड़ ने मारा है।'
बता दें कि बॉलीवुड से कई लोग सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे हैं। इनमें जावेद अख्तर के अलावा अनुराग कश्यप, विशाल भारद्वाज, सुधीर मिश्रा, जोया अख्तर, फरहान अख्तर, तापसी पन्नू, ऋचा चड्ढा, अली फजल, सुशांत सिंह, कोंकणा सेन शर्मा, अनुभव सिन्हा जैसे लोग शामिल हैं। वैसे, इंडस्ट्री में काफी लोग इस कानून के समर्थन में भी हैं। इनमें अनुपम खेर, कंगना रनोट, परेश रावल, अक्षय कुमार और प्रसून जोशी जैसे लोग शामिल हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।