दिल्ली हिंसा पर जावेद अख्तर ने किया ट्वीट तो भड़के लोग, एक बोला- कांस्टेबल की मौत पर भी बोलेंगे

बता दें कि बॉलीवुड से कई लोग सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे हैं। इनमें जावेद अख्तर के अलावा अनुराग कश्यप, विशाल भारद्वाज, सुधीर मिश्रा, जोया अख्तर, फरहान अख्तर, तापसी पन्नू, ऋचा चड्ढा, अली फजल, सुशांत सिंह, कोंकणा सेन शर्मा, अनुभव सिन्हा जैसे लोग शामिल हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2020 8:57 AM IST / Updated: Feb 05 2022, 03:25 PM IST

मुंबई। नागरिकता संशोधन काननू को लेकर दिल्ली में विरोध प्रदर्शन और तेज हो गया है। सोमवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कानून का समर्थन और विरोध करने वाले लोग आमने-सामने आ गए। इस दौरान हुई हिंसा में मौजपुर, भजनपुरा, जाफराबाद, चांदबाग और बाबरपुर जैसे इलाकों में कई लोग घायल हुए हैं। इस घटना पर जावेद अख्तर ने भी अपना रिएक्शन दिया है। अख्तर ने लिखा कि दिल्ली में हिंसा बढ़ती जा रही है। सभी कपिल मिश्रा धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। हालांकि जावेद अख्तर के ट्वीट पर लोगों ने उन्हें करारा जवाब दिया है। 

जावेद अख्तर ने दिल्ली की हिंसा पर ट्वीट करते हुए लिखा- 'दिल्ली में हिंसा बढ़ती ही जा रही है। सभी कपिल मिश्रा धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। एक माहौल इस तरह से तैयार किया जा रहा है, जिसमें  दिल्ली वालों को यह समझाने की कोशिश की जा रही है कि यह सब सीएए के विरोध के चलते हो रहा है और कुछ ही दिनों बाद दिल्ली पुलिस अपने 'फाइनल सॉल्यूशन' पर पहुंचेगी।' बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के समय हुई इस हिंसा को कई नेता सुनियोजित साजिश बता रहे हैं। 

Latest Videos

 

जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने हिंसा के दौरान गोली चलाने वाले शाहरुख की फोटो ट्वीट करते हुए जावेद अख्तर से पूछा- इस मुस्लिम आतंकवादी ने एक पुलिस की जान ली है महोदय इस पर कुछ बोलेंगे..? वहीं एक और शख्स ने हिंसा में मारे गए कांस्टेबल रतन लाल की फोटो शेयर करते हुए पूछा- 'जावेद जी इसको मुजलिम की भीड़ ने मारा है।'  

 

बता दें कि बॉलीवुड से कई लोग सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे हैं। इनमें जावेद अख्तर के अलावा अनुराग कश्यप, विशाल भारद्वाज, सुधीर मिश्रा, जोया अख्तर, फरहान अख्तर, तापसी पन्नू, ऋचा चड्ढा, अली फजल, सुशांत सिंह, कोंकणा सेन शर्मा, अनुभव सिन्हा जैसे लोग शामिल हैं। वैसे, इंडस्ट्री में काफी लोग इस कानून के समर्थन में भी हैं। इनमें अनुपम खेर, कंगना रनोट, परेश रावल, अक्षय कुमार और प्रसून जोशी जैसे लोग शामिल हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal