जिसने मां की वजह से 100 बच्चों को उतारा मौत के घाट, उस सीरियल किलर का जिंदगी का सच दिखेगा पर्दे पर

पाकिस्तान के इस सीरियल किलर जावेद इकबाल पर फिल्म  जावेद इकबाल: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए सीरियल किलर को अब ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी चल रही है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 16, 2022 10:02 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. पाकिस्तान के सीरियल किलर फिल्म जावेद इकबाल: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए सीरियल किलर (Javed Iqbal The Untold Story of A Serial Killer) को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं करने दिया जा रहा है, इसलिए अब इस फिल्म को डायरेक्टर अबू अलीहा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने जा रहे है। रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान के इस सीरियल किलर पर बनी फिल्म का प्रीमियर इसी साल 25 जनवरी को कराची में किया गया था। प्रीमियर के दौरान फिल्म की स्टारकास्ट के अलावा सेलिब्रिटीज भी इस मौके पर मौजूद थे। फिल्म के प्रीमियर के अगले दिन ये जानकारी सामने आई कि इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज पर बैन लगा दिया है। ये जानकारी खुद डायरेक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी थी। अब फिल्म ओटीटी पर देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि फिल्म में सीरियल किलर जावेद इकबाल का किरदार यासिर हुसैन निभा रहे है। 


कौन है जावेद इकबाल
जावेद इकबाल पाकिस्तानी था, जिसने 100 बच्चों को मारा था। अपने जुल्म को अंजाम देने के बाद उसने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था और बाद में खुद ही फांसी लगा ली थी। रिपोर्ट्स की मानें तो 20 साल की उम्र में जावेद को एक साजिश के तहत रेप केस में फंसा दिया गया था। हालांकि, उसने कोई गलत काम नहीं किया। इतना ही नहीं उसने पुलिस से कई मिन्नतें भी की थी उसने कोई गुनाह नहीं किया है, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं मानी और उसे जेल जाना पड़ा। उसकी मां उससे मिलने जेल जाया करती थी और हर पल बेटे की रिहाई की दुआ और इंतजार करती थी। और इसी इंतजार में वो एक दिन दुनिया छोड़कर चली गई। इसके बाद जावेद ने कसम खाई कि जिस तरह उसकी मां अपने बेटे के लिए तड़पी है वैसे वो भी दूसरी मां को तड़पाएगा। इस तरह वो सीरियल किलर बन गया और उसने करीब सौ बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। 

Latest Videos


- आपको बता दें कि इस फिल्म को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया था। जावेद इकबाल: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए सीरियल किलर पाकिस्तानी फिल्म है जो 28 जनवरी, 2022 को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, फिल्म को पंजाब सरकार और केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था और रिलीज से एक दिन पहले ही बैन लगा दिया गया। हालांकि, फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज इसकी तारीख अभी सामने नहीं आई है।

 

ये भी पढ़ें
बोल्ड दिखने के चक्कर में निया शर्मा ने खोले पैंट के बटन तो लगी क्लास, लोग बोले- वाहियात फैशन सेंस 

रियल लाइफ में बेहद हॉट है मिथुन चक्रवर्ती की बहू, कभी एक वजह से झमेले में पड़ गई थी शादी, PHOTOS

21 साल का हुआ बॉबी देओल का बेटा, PHOTOS में देखें पापा से कहीं ज्यादा हैंडसम और स्मार्ट है आर्यमन

21 साल बाद ऐसे दिखने लगे 'लगान' के लाखा-कचरा और भूरा,  गौरी को अब पहचानना मुश्किल, 3 छोड़ चुके दुनिया

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'