4 साल का हुआ जितेंद्र का पोता, बर्थडे पर बड़ा सा केक देखकर खिल उठा एकता कपूर के भतीजे का चेहरा

बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो शेयर करते हुए पापा तुषार ने बेटे के लिए स्पेशल मैसेज भी लिखा। बता दें कि 2016 में सरोगेसी का सहारा लेते हुए तुषार पिता बने थे। उनके पिता बनने की खबर ने हर किसी को सरप्राइज कर दिया था। पिता बनने के बाद तुषार कपूर ने कहा था- मैं पिता बनकर बहुत उत्साहित हूं। एक पिता बनने की इच्छा लंबे समय से मेरे दिल में हिलोरें मार रही थी। बुआ एकता कपूर ने भी भतीजे लक्ष्य को बर्थडे विश किया। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- द फर्स्ट वन, जिसने हमें बनाया। हैप्पी बर्थडे लकू।

मुंबई. वेटरन एक्टर जितेंद्र का पोता लक्ष्य कपूर 4 साल का हो गया है। लक्ष्य के पापा तुषार कपूर ने अपने बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं। फोटोज में तुषार, जितेंद्र, लक्ष्य, शोभा कपूर नजर आ रहे हैं। एकता कपूर का बेटा रवि भी नाना की गोद में दिख रहे हैं। लक्ष्य अपने बर्थडे पर बड़ा सा केक देखकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं। 


पापा ने लिखा बेटे के लिए मैसेज
बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो शेयर करते हुए पापा तुषार ने बेटे के लिए स्पेशल मैसेज भी लिखा। बता दें कि 2016 में सरोगेसी का सहारा लेते हुए तुषार पिता बने थे। उनके पिता बनने की खबर ने हर किसी को सरप्राइज कर दिया था। पिता बनने के बाद तुषार कपूर ने कहा था- मैं पिता बनकर बहुत उत्साहित हूं। एक पिता बनने की इच्छा लंबे समय से मेरे दिल में हिलोरें मार रही थी।

Exclusive! Tusshar Kapoor: I don't tip off the paparazzi to get ...


भतीजे को किया विश
बुआ एकता कपूर ने भी भतीजे लक्ष्य को बर्थडे विश किया। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- द फर्स्ट वन, जिसने हमें बनाया। हैप्पी बर्थडे लकू। थैंक्यू जिंदगी में आने के लिए जिसने मुझे सबसे पहले मॉमी बनाया। तुम मेरी जान हो। My twin my fellow Gemini.


प्रोड्यूस की अक्षय कुमार की फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के प्रोड्यूसरों में से एक तुषार भी है। वे बू सबकी फटेगी वेब सीराज में नजर आए थे। ये एक हॉरर कॉमेडी सीरीज है। इसमें तुषार के अलावा मल्लिका, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, शेफाली जरीवाला, साक्षी प्रधान, श्वेता गुलाटी, अनिल चरणजीत और संजय मिश्रा लीड रोल में थे। 
Ekta Kapoor's Son Ravie Kapoor Attends First Birthday Party With ...

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़