जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुए छात्रों पर हमले के खिलाफ पूरे देशभर में लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में सोमवार को मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर भी विरोध प्रदर्शन हुआ।
मुंबई. जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुए छात्रों पर हमले के खिलाफ पूरे देशभर में लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में सोमवार को मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर भी विरोध प्रदर्शन हुआ। इस प्रदर्शन में कश्मीर को लेकर भी कुछ पोस्टर दिखाए गए। इन पोस्टर्स पर 'फ्री कश्मीर' स्लोगन लिखा था। इसे देख अनुपम खेर भड़क गए और उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट लिखकर इस पर सवाल खड़े किए।
अनुपम खेर ने किया ये ट्वीट
अनुपम खेर मे 'फ्री कश्मीर' की फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया और उसमें लिखा,'मुंबई में जेएनयू हिंसा पर हो रहे इस प्रदर्शन में ये पोस्टर क्यों दिखाया गया? इसका इससे क्या कनेक्शन है? क्या कोई जिम्मेदार व्यक्ति इस प्लेकार्ड का विरोध करता है? अगर नहीं, तो सॉरी ये छात्रों का आंदोलन नहीं है, इसका उद्देश्य कुछ और है।'
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने भी किया ट्वीट
इस मामले को लेकर महाराष्ट्र कके पूर्व मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, इस प्रदर्शन का उद्देश्य क्या है? फ्री कश्मीर का स्लगन क्यों? हम ऐसे अलगाववादी तत्वों को कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं ? मुख्यमंत्री कार्यालय से 2 किमी दूर आजादी गैंग फ्री कश्मीर के नारे लगा रही ? मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे क्या आप देश के खिलाफ हो रहे फ्री कश्मीर के कैंपेन को बर्दाश्त करेंगे ?
अमिताभ बच्चन ने जेएनयू मामले पर जोड़े हाथ
जहां जेएनयू मामले को लेकर बॉलीवुड के तमाम सितारे इस पर अपना गुस्सा दर्शा रहे हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में अमिताभ बच्चन ने भी एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने सिर्फ एक 'हाथ जोड़ने वाली' इमोजी बनाकर शेयर की। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स एक्टिव हो गए और उन्होंने अमिताभ बच्चन से इस मामले को लेकर कुछ बोलने के लिए कहा। एक ने तो लिखा, 'अब तो बोल बच्चन #अखिल_भारतीय_गुंडा_परिषद।' वहीं, दूसरे ने लिखा, 'सर आज तो खुल कर बोल दो, अब चुप्पी मत साधे रहो।' इसी तरह से यूजर्स तमाम ट्वीट कर रहे हैं।