CAA के सपोर्ट में जूही चावला, PM मोदी की तारीफ में बोलीं, कितनों ने 5 सालों में नहीं ली छुट्टी

देश में नागरिकता कानून और NRC को लेकर मुद्दा काफी गरमाया हुआ है। इसके बाद जेएनयू मामला भी इन दिनों गरमाया हुआ है। इन सभी मुद्दों पर बॉलीवुड से लेकर तमाम हस्तियां अपने-अपने विचार रख रहे हैं। कोई सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहा है तो कोई इसका सपोर्ट कर रहा है।

मुंबई. देश में नागरिकता कानून और NRC को लेकर मुद्दा काफी गरमाया हुआ है। इसके बाद जेएनयू मामला भी इन दिनों गरमाया हुआ है। इन सभी मुद्दों पर बॉलीवुड से लेकर तमाम हस्तियां अपने-अपने विचार रख रहे हैं। कोई सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहा है तो कोई इसका सपोर्ट कर रहा है। ऐसे में जूही चावला ने सीएए का सपोर्ट किया और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। 

'फ्री कश्मीर प्लेकार्ड प्रोटेस्ट' में पहुंची थी जूही चावला 

Latest Videos

दरअसल, हाल ही में जूही चावला मुंबई में 'फ्री कश्मीर प्लेकार्ड प्रोटेस्ट' में शिरकत करने पहुंची थीं। यहां वीर सावरकर स्मारक पर उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस प्रोटेस्ट में जूही के साथ एक्टर दिलिप ताहिल, बीजेपी नेता सुधीर मुंगतिवार और गोपाल शेट्टी भी दिखाई दिए। इस प्रोटेस्ट में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

एक्ट्रेस ने की पीएम की तारीफ

जूही चावला ने इस दौरान लोगों का संबोधन किया और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यहां मौजूद लोगों में से कितने लोग हैं जिन्होंने पिछले पांच सालों एक में एक भी छुट्टी नहीं ली हो। सिर्फ एक इंसान है जिसने पिछले पांच सालों में एक भी छुट्टी नहीं ली है वो हैं हमारे प्रधानमंत्री। इसके साथ ही जूही कहती हैं कि वो किसी पार्टी या पॉलिटिक्स की बात नहीं कर रही हैं, वो एक इंसान की बात कर रही हैं, जो देश के प्रधानमंत्री हैं। वो हर दिन हमारे देश को आगे बढ़ाने की बात करते हैं, वो हर रोज यही सोचते हैं कि आज देश के लिए क्या करना है। 

 

CAA पर बोलीं जूही चावला 

इसके अलावा जूही चावला ने सीएए को लेकर कहा कि लोग उनसे अचानक सीएए को लेकर उनकी राय पूछते हैं लेकिन अभी तक उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी राय नहीं दी है। एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्होंने अभी इस मुद्दे को समझा ही नहीं है ना ही बाकी लोगों ने समझा है। तो फिर क्यों उनसे किसी रिएक्शन की उम्मीद की जाती है। उन्होंने लोगों से सवाल किया कि सभी लोग सरकार को इतनी जल्दी गलत क्यों ठहरा रहे हैं?

इसके साथ ही प्रोटेस्ट के बाद एक्टर दिलिप ताहिल ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'जेएनयू में चल रही समस्याएं नागरिकता कानून से ही जुड़ी हैं। छात्रों का यूनिवर्सिटी में प्रोटेस्ट स्क्रिप्ट का हिस्सा है और पूरी तरह से प्लांड है। गौरतलब है कि पिछले रविवार को कुछ नकाबपोश लोगों द्वारा जेएनयू में छात्रों और टीचर्स पर हमला किया था। जिसमें जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आईशी घोष समेत कई लोग घायल हो गए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी