कच्चा बादाम का पाकिस्तानी वर्जन देख भड़के लोग, कमेंट कर यूट्यूबर पर निकाल रहे भड़ास

भुबन बदायकर के गाने कच्चा बादाम का अब पाकिस्तानी वर्जन भी आ गया है। इसे पाकिस्तान के एक यूट्यूबर यासिर सुहरावर्दी ने गाया है। सोशल मीडिया पर यह गाना वायरल हो रहा है। 

मुंबई। बंगाली गाना 'कच्चा बादाम' (Kacha Badam) इतना फेमस हो चुका है कि अब इसका वर्जन पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी बन गया है। पाकिस्तान (Pakistan) के एक यूट्यूबर ने इस गाने की तर्ज पर एक नया गाना बनाया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, पाकिस्तानी वर्जन पूरी तरह से रमजान और रोज की बात करता है। इस गाने को पाकिस्तानी यूट्यूबर यासिर सुहरावर्दी (Yasir Sohravardi) ने गाया है। 

पाकिस्तानी यूट्यूबर ने गाया : 
कच्चा बादाम गाने का पाकिस्तानी वर्जन पूरी तरह से रोजे और रमजान पर बेस्ड है। गाने के बोल- रोजा रखूंगा मैं तो रोजा रखूंगा, रमजान आया देखो रमजान आया है। इस गाने में न सिर्फ छोटे बच्चों बल्कि पशु-पक्षियों को भी रोजे रखने के लिए कहा जा रहा है। हालांकि, सोशल मीडिया पर ये गाना वायरल होने के बाद लोगों ने पाकिस्तानी यूट्यूबर यासिर सोहरवर्दी को जमकर ट्रोल किया। 

Latest Videos

भड़के लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स : 

एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- बस अब यही रह गया था। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- अरे यार हद होती है, कच्चा बादाम का रोजा रखूंगा। मैं 50 किलो का हूं लेकिन 10 किलो तो गुस्से के मारे कम हो गए। बता दें कि वीडियो में यासिर सुहरावर्दी हाथ में चिड़िया और बिल्ली पकड़े हुए गाना गा रहे हैं। इस वीडियो को 7 अप्रैल को Hunain Raza Production नाम के चैनल पर शेयर किया गया था। वीडियो को अब तक करीब 1.72 लाख लोगों ने देखा है। 

इन्होंने गाया है कच्चा बादाम : 
बता दें कि कच्चा बादाम गाने को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के कुरालजुरी गांव के रहने वाले भुवन बदायकर ने गाया है। गांव में मूंगफली बेच कर पत्नी, दो बेटे और एक बेटी का पालन-पोषण करने वाले भुबन ने ग्राहकों को बुलाने के लिए कच्चा बादाम गाना बनाया और गाने लगे। किसी ने इस गाने का वीडियो बनाकर अपलोड कर दिया और भुबन रातोंरात स्टार बन गए। कच्चा बादाम गाना वायरल होने से पहले भुबन रोजाना 3 से 4 किलो मूंगफली बेचकर 200-250 रुपए कमा पाते थे। हालांकि, अब कई म्यूजिक कंपनियां उनके साथ डील कर रही हैं। 

ये भी पढ़ें :

'कच्चा बादाम' सिंगर Bhuban Badyakar ने अपने एक्सिडेंट पर बना दिया नया गाना, वायरल हो रहा Amar Notun Gari
माधुरी दीक्षित की इस हरकत से शॉक्ड रह गए रितेश देशमुख, कच्चा बादाम गाने पर एक्ट्रेस ने जमकर लगाए ठुमके

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?