कच्चा बादाम का पाकिस्तानी वर्जन देख भड़के लोग, कमेंट कर यूट्यूबर पर निकाल रहे भड़ास

Published : Apr 12, 2022, 06:36 PM ISTUpdated : Apr 12, 2022, 06:39 PM IST
कच्चा बादाम का पाकिस्तानी वर्जन देख भड़के लोग, कमेंट कर यूट्यूबर पर निकाल रहे भड़ास

सार

भुबन बदायकर के गाने कच्चा बादाम का अब पाकिस्तानी वर्जन भी आ गया है। इसे पाकिस्तान के एक यूट्यूबर यासिर सुहरावर्दी ने गाया है। सोशल मीडिया पर यह गाना वायरल हो रहा है। 

मुंबई। बंगाली गाना 'कच्चा बादाम' (Kacha Badam) इतना फेमस हो चुका है कि अब इसका वर्जन पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी बन गया है। पाकिस्तान (Pakistan) के एक यूट्यूबर ने इस गाने की तर्ज पर एक नया गाना बनाया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, पाकिस्तानी वर्जन पूरी तरह से रमजान और रोज की बात करता है। इस गाने को पाकिस्तानी यूट्यूबर यासिर सुहरावर्दी (Yasir Sohravardi) ने गाया है। 

पाकिस्तानी यूट्यूबर ने गाया : 
कच्चा बादाम गाने का पाकिस्तानी वर्जन पूरी तरह से रोजे और रमजान पर बेस्ड है। गाने के बोल- रोजा रखूंगा मैं तो रोजा रखूंगा, रमजान आया देखो रमजान आया है। इस गाने में न सिर्फ छोटे बच्चों बल्कि पशु-पक्षियों को भी रोजे रखने के लिए कहा जा रहा है। हालांकि, सोशल मीडिया पर ये गाना वायरल होने के बाद लोगों ने पाकिस्तानी यूट्यूबर यासिर सोहरवर्दी को जमकर ट्रोल किया। 

भड़के लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स : 

एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- बस अब यही रह गया था। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- अरे यार हद होती है, कच्चा बादाम का रोजा रखूंगा। मैं 50 किलो का हूं लेकिन 10 किलो तो गुस्से के मारे कम हो गए। बता दें कि वीडियो में यासिर सुहरावर्दी हाथ में चिड़िया और बिल्ली पकड़े हुए गाना गा रहे हैं। इस वीडियो को 7 अप्रैल को Hunain Raza Production नाम के चैनल पर शेयर किया गया था। वीडियो को अब तक करीब 1.72 लाख लोगों ने देखा है। 

इन्होंने गाया है कच्चा बादाम : 
बता दें कि कच्चा बादाम गाने को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के कुरालजुरी गांव के रहने वाले भुवन बदायकर ने गाया है। गांव में मूंगफली बेच कर पत्नी, दो बेटे और एक बेटी का पालन-पोषण करने वाले भुबन ने ग्राहकों को बुलाने के लिए कच्चा बादाम गाना बनाया और गाने लगे। किसी ने इस गाने का वीडियो बनाकर अपलोड कर दिया और भुबन रातोंरात स्टार बन गए। कच्चा बादाम गाना वायरल होने से पहले भुबन रोजाना 3 से 4 किलो मूंगफली बेचकर 200-250 रुपए कमा पाते थे। हालांकि, अब कई म्यूजिक कंपनियां उनके साथ डील कर रही हैं। 

ये भी पढ़ें :

'कच्चा बादाम' सिंगर Bhuban Badyakar ने अपने एक्सिडेंट पर बना दिया नया गाना, वायरल हो रहा Amar Notun Gari
माधुरी दीक्षित की इस हरकत से शॉक्ड रह गए रितेश देशमुख, कच्चा बादाम गाने पर एक्ट्रेस ने जमकर लगाए ठुमके

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

2025 की वो 5 आइकॉनिक फिल्में, जिनकी कमाई में बन जाए धुरंधर जैसी 26 मूवीज
2025 में BO पर बने 5 धुरंधर रिकॉर्ड, 2026 में जिन्हें तोड़ना नहीं होगा आसान