गोविंदा के साथ अब तक क्यों किसी फिल्म में नहीं दिखीं काजोल, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

Published : Jan 29, 2021, 09:21 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 09:40 AM IST
गोविंदा के साथ अब तक क्यों किसी फिल्म में नहीं दिखीं काजोल, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

सार

एक इंटरव्यू में काजोल से पूछा गया कि उन्होंने अब तक बॉलीवुड के हीरो नंबर वन यानी गोविंदा (Govinda) के साथ काम क्यों नहीं किया? इस पर काजोल ने कहा- हम लोगों ने 'जंगली' नाम की एक फिल्म शुरू की थी, जिसे डायरेक्टर राहुल रवैल बनाने वाले थे। इस फिल्म के लिए एक फोटोशूट भी किया था लेकिन यह शुरू होने से पहले ही बंद हो गई।

मुंबई। काजोल (Kajol) हालिया रिलीज फिल्म 'त्रिभंगा' (Tribhanga) में नजर आईं। करीब डेढ़ घंटे की इस फिल्म में उन्होंने अनुराधा आप्टे का किरदार निभाया है। इस फिल्म को एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने डायरेक्ट किया है, जबकि प्रोड्यूसर खुद अजय देवगन (Ajay Devgn) हैं। फिल्म में काजोल के काम की जमकर तारीफ हो रही है। इसी बीच, एक इंटरव्यू में काजोल से पूछा गया कि उन्होंने अब तक बॉलीवुड के हीरो नंबर वन यानी गोविंदा (Govinda) के साथ काम क्यों नहीं किया? इस पर काजोल ने कहा- हम लोगों ने 'जंगली' नाम की एक फिल्म शुरू की थी, जिसे डायरेक्टर राहुल रवैल बनाने वाले थे। इस फिल्म के लिए एक फोटोशूट भी किया था लेकिन यह शुरू होने से पहले ही बंद हो गई। 

काजोल ने आगे कहा- एक फोटोशूट के अलावा हमने फिल्म के लिए कोई शूटिंग नहीं की, लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि गोविंदा एक बेहतरीन एक्टर हैं। मैंने हमेशा कहा है कि लोगों को हंसाना बहुत ही मुश्किल है और गोविंदा वो काम बखूबी कर सकते हैं। 

इसी बीच, काजोल से पूछा गया कि क्या वो फ्यूचर में गोविंदा के साथ काम करेंगी तो उन्होंने कहा- फ्यूचर का तो पता नहीं लेकिन गोविंदा हैं कमाल के एक्टर। अगर कुछ अच्छा आता है, तो हम जरूर साथ में काम करेंगे। बता दें कि काजोल की फिल्म 'त्रिभंगा' 15 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। 

वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल इससे पहले शॉर्ट फिल्म 'देवी' में नजर आई थीं। वहीं इससे पहले वो अपने पति अजय देवगन के साथ फिल्म 'तान्हाजी' में दिखी थीं। इसमें उन्होंने सावित्रीबाई मालुसरे का किरदार निभाया था। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!
कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?