गोविंदा के साथ अब तक क्यों किसी फिल्म में नहीं दिखीं काजोल, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

एक इंटरव्यू में काजोल से पूछा गया कि उन्होंने अब तक बॉलीवुड के हीरो नंबर वन यानी गोविंदा (Govinda) के साथ काम क्यों नहीं किया? इस पर काजोल ने कहा- हम लोगों ने 'जंगली' नाम की एक फिल्म शुरू की थी, जिसे डायरेक्टर राहुल रवैल बनाने वाले थे। इस फिल्म के लिए एक फोटोशूट भी किया था लेकिन यह शुरू होने से पहले ही बंद हो गई।

मुंबई। काजोल (Kajol) हालिया रिलीज फिल्म 'त्रिभंगा' (Tribhanga) में नजर आईं। करीब डेढ़ घंटे की इस फिल्म में उन्होंने अनुराधा आप्टे का किरदार निभाया है। इस फिल्म को एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने डायरेक्ट किया है, जबकि प्रोड्यूसर खुद अजय देवगन (Ajay Devgn) हैं। फिल्म में काजोल के काम की जमकर तारीफ हो रही है। इसी बीच, एक इंटरव्यू में काजोल से पूछा गया कि उन्होंने अब तक बॉलीवुड के हीरो नंबर वन यानी गोविंदा (Govinda) के साथ काम क्यों नहीं किया? इस पर काजोल ने कहा- हम लोगों ने 'जंगली' नाम की एक फिल्म शुरू की थी, जिसे डायरेक्टर राहुल रवैल बनाने वाले थे। इस फिल्म के लिए एक फोटोशूट भी किया था लेकिन यह शुरू होने से पहले ही बंद हो गई। 

Govinda & Kajol / sirf_1flower4u - Bollywood Photos

Latest Videos

काजोल ने आगे कहा- एक फोटोशूट के अलावा हमने फिल्म के लिए कोई शूटिंग नहीं की, लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि गोविंदा एक बेहतरीन एक्टर हैं। मैंने हमेशा कहा है कि लोगों को हंसाना बहुत ही मुश्किल है और गोविंदा वो काम बखूबी कर सकते हैं। 

इसी बीच, काजोल से पूछा गया कि क्या वो फ्यूचर में गोविंदा के साथ काम करेंगी तो उन्होंने कहा- फ्यूचर का तो पता नहीं लेकिन गोविंदा हैं कमाल के एक्टर। अगर कुछ अच्छा आता है, तो हम जरूर साथ में काम करेंगे। बता दें कि काजोल की फिल्म 'त्रिभंगा' 15 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। 

Juhi-Aamir to Karisma-Govinda: Bollywood pairs we dearly miss

वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल इससे पहले शॉर्ट फिल्म 'देवी' में नजर आई थीं। वहीं इससे पहले वो अपने पति अजय देवगन के साथ फिल्म 'तान्हाजी' में दिखी थीं। इसमें उन्होंने सावित्रीबाई मालुसरे का किरदार निभाया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: 140 हलवाइयों का क्यूं हुआ शुद्धीकरण? हाथ में चिमटा-बेलन और जुंबा पर जय श्री राम
महाकुंभ 2025 में इन 8 स्ट्रीट फूड का जरूर लें जायका, 100 रु. में भर जाएगा पेट!
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: विश्व के सबसे बड़े मेले में लोकगीत की धूम, गोरखपुर के कलाकार दे रहें सुर और ताल
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार