पीएम ने 19 दिनों के लिए बढ़ाया लॉकडाउन तो एक्टर ने उठाया सवाल, बोला बिना पैसे के कैसे रहेंगे लोग

पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को कोबू करने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ा दी है। उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ जंग में ज्यादा सख्ती की जाएगी, साथ ही ये भी कहा कि जो राज्य कोरोना को हराने में सफल होंगे, वहां 20 अप्रैल से कुछ जरूरी चीजों में छूट की अनुमति दी जाएगी।

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2020 8:25 AM IST

मुंबई. पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को कोबू करने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ा दी है। उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ जंग में ज्यादा सख्ती की जाएगी, साथ ही ये भी कहा कि जो राज्य कोरोना को हराने में सफल होंगे, वहां 20 अप्रैल से कुछ जरूरी चीजों में छूट की अनुमति दी जाएगी। ऐसे में पीएम के लॉकडाउन को बढ़ाने के फैसले पर एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान ने सवाल खड़ा किया है। 
 
कमाल आर खान ने किया ट्वीट

पीएम के लॉकडाउन की डेट को आगे बढ़ाने के बाद कमाल आर खान ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'पीएम मोदी जी आपने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा तो दिया ये अच्छा भी है, लेकिन आपने दोबारा फिर से कुछ नहीं बोला कि लोग बिना पैसे के कैसे सरवाइव करेंगे, जो लोग कहीं ना कहीं लॉकडाउन की वजह से फंसे हुए हैं। इन लोगों को उनके घर जाने की परमिशन दी जानी चाहिए, नहीं तो बहुत से लोग तो खाने के बिना ही मर जाएंगे।' 

 
कंगना की बहन ने की पीएम के फैसले की तारीफ 

कंगान रनोट की बहन रंगोली ने पीएम के फैसले की तारीफ करते हुए ट्वीट किया और उसमें उन्होंने लिखा, 'मुझे खुशी है कि मोदी ने लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। मैं उस फैसले को लेकर भी काफी खुश हूं, जिसमें उन्होंने कहा है कि जिन राज्यों में ये वायरस फैलेगा वो बंद ही रहेंगे और जो राज्य कोरोना से मुक्त होंगे, उन्हें ऑपरेट करने की इजाजत दी जाएगी। ये अच्छा है, जो करेगा वो भरेगा, लेकिन उनकी स्पीच काफी छोटी थी। काश मोदी जी हमें अपनी बातों से और ज्यादा प्रेरित करते।'

इन 7 बातों का रखें खास ख्याल- पीएम मोदी

इसके साथ ही पीएम मोदी ने देश के लोगों को सात बातों का ख्याल रखने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा- 
1- हमें बुजुर्गों का ध्यान रखना है।
2- लॉकडाउन का पालन करना है। 
3- घर से बने मास्क का प्रयोग करना है। 
4- इसके अलावा आप इम्युनिटी बढ़ाने के निर्देशों का पालन करें। 
5- आरोग्य सेतु डाउनलोड करें। 
6- गरीबों की देखरेख करें। 
7- ये सुनिश्चित करें कि लोगों को नौकरी से न निकाला जाए और कोरोना योद्धाओं का आदर करें।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Haryana Chunav Result : BJP की जीत के बाद क्या बोले नायब सैनी, किसे दिया क्रेडिट
'कांग्रेस के लिए लोगों ने लगाया नो एंट्री का बोर्ड' Haryana Election Result के बाद PM Modi ने सुनाया
5 कारण, आखिर क्यों जम्मू कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन को मिली मजबूती