गोल गप्पे खाने में इतनी मशगूल हुई काम्या पंजाबी, एक लाख कैश शॉप पर भूलीं, फिर जो हुआ वो हैरान करने वाला था

अगर आप ऐसी जगह पर हैं जहां भीड़ बहुत ज्यादा हो और आप रुपयों से भरा पैकेट या पर्स भूल जाते हैं तो शायद ही आपको मिलने की उम्मीद होगी। एक्ट्रेस काम्या पंजाबी भी इंदौर में एक बिजी मार्केट में एक लाख रुपए का लिफाफ वापस लेना भूल गईं और फिर जो हुआ उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

Nitu Kumari | Published : May 30, 2022 8:46 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क.कामया पंजाबी (Kamya panjabi) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की फेमस अदाकारा में से एक हैं। कई सीरियलों में इन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाया है। एक्ट्रेस हाल ही में किसी प्रोजेक्ट को लेकर इंदौर गई  थीं। यहां वो एक दुकान पर एक लाख रुपयों से भरा लिफाफा दुकान पर भूल गईं। जिसके बाद अदाकारा निराश हो गईं। लेकिन उनके चेहरे की रौनक उस वक्त लौट आई जब उन्हें उनके मेहनत की कमाई वापस मिल गई और वो भी चमत्कारी तरीके से।

काम्या पंजाबी ने ईटाइम्स को बताया,'मैं रविवार को एक कार्यक्रम के लिए इंदौर में थी। वापस जाते समय, मेरे मैनेजर ने मुझे बताया कि छप्पन दुकान में एक जगह है, जहां एक शख्स बेहतरीन पानी पुरी बेचता है। इंदौर चाट के लिए फेमस है ऐसे में मैं उनके अनुरोध को अस्वीकार नहीं कर पाई। मैं पानी पुरी यानी गोल गप्पे खाने पहुंच गईं।  मेरे पास एक लिफाफा था जिसमें 1 लाख रुपए थे। इसलिए, जब मैं गोल गप्पा खा रही थीं तब मैंने उस लिफाफे को दुकान की टेबल पर रख दिया। फिर मैं खाने और जगह की तस्वीर लेने में मशगूल हो गई और लिफाफा वहीं भूल गईं।

लिफाफा खोने का डर था काम्या पंजाबी को

उन्होंने आगे  बताया कि जब मैं होटल पहुंची तो एहसास हुआ कि लिफाफा मेरे पास नहीं हैं। फिर याद आया कि लिफाफ मैं उस दुकान पर भूल गई हूं। मेरे मैनेजर उस स्थान पर पहुंचा। मैं बहुत तनाव में थी और उम्मीद थी कि उसे वापस पा लूंगी। इसके लिए मैं सितारों को शुक्रिया अदा करूंगी। क्योंकि वो जगह इतनी बिजी है कि उसका मिलना संभव नहीं था। 

इंदौर वाले दयालु होते हैं काम्या पंजाबी ने बताया

काम्या पंजाबी ने आगे बताया कि जब मेरा मैनेजर वहां पहुंचा तो उसे मेरा पैकेट वहीं मिला जहां हमने छोड़ा था। उन्होंने पानी पुरी स्टॉल के मालिक दिनेश गुर्जर से बात की और वापस ले लिया। ये आश्चर्यजनक था।  मुझे लगता है कि इंदौर के लोग वास्तव में अच्छे और दयालु हैं। बता दें कि काम्या पंजाबी को आखिरी बार ' शक्ति- अस्तित्व के एहसास' सीरियल में देखा गया था।

और पढ़ें:

TMKOC: 'पोपटलाल' बनने जा रहे हैं दूल्हा, जानें कौन हैं उनकी होने वाली दुल्हन

करण जौहर सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान को करेंगे लॉन्च, साउथ की इस मूवी का बना सकते हैं रिमेक!

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

सिक्किम में जारी कुदरत का कहर, बारिश और भूस्खलन ने सब किया तबाह, लाचुंग में दिखा ऐसा हाल
दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़, CCTV दिखाकर Atishi ने खोला हर एक राज
Jyotiraditya Scindia ने मंच से जमकर की मध्य प्रदेश सीएम Mohan Yadav की तारीफ, सुनिए क्या कहा
Lok Sabha Speaker News: उपसभापति पद नहीं मिला तो कैंडिडेट उतार सकती है इंडिया| India Alliance
'भारत में EVM एक ब्लैक बॉक्स, किसी को जांच की इजाजत नहीं' Rahul Gandhi ने उठाया सवाल