गोल गप्पे खाने में इतनी मशगूल हुई काम्या पंजाबी, एक लाख कैश शॉप पर भूलीं, फिर जो हुआ वो हैरान करने वाला था

Published : May 30, 2022, 02:16 PM IST
गोल गप्पे खाने में इतनी मशगूल हुई काम्या पंजाबी, एक लाख कैश शॉप पर भूलीं, फिर जो हुआ वो हैरान करने वाला था

सार

अगर आप ऐसी जगह पर हैं जहां भीड़ बहुत ज्यादा हो और आप रुपयों से भरा पैकेट या पर्स भूल जाते हैं तो शायद ही आपको मिलने की उम्मीद होगी। एक्ट्रेस काम्या पंजाबी भी इंदौर में एक बिजी मार्केट में एक लाख रुपए का लिफाफ वापस लेना भूल गईं और फिर जो हुआ उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क.कामया पंजाबी (Kamya panjabi) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की फेमस अदाकारा में से एक हैं। कई सीरियलों में इन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाया है। एक्ट्रेस हाल ही में किसी प्रोजेक्ट को लेकर इंदौर गई  थीं। यहां वो एक दुकान पर एक लाख रुपयों से भरा लिफाफा दुकान पर भूल गईं। जिसके बाद अदाकारा निराश हो गईं। लेकिन उनके चेहरे की रौनक उस वक्त लौट आई जब उन्हें उनके मेहनत की कमाई वापस मिल गई और वो भी चमत्कारी तरीके से।

काम्या पंजाबी ने ईटाइम्स को बताया,'मैं रविवार को एक कार्यक्रम के लिए इंदौर में थी। वापस जाते समय, मेरे मैनेजर ने मुझे बताया कि छप्पन दुकान में एक जगह है, जहां एक शख्स बेहतरीन पानी पुरी बेचता है। इंदौर चाट के लिए फेमस है ऐसे में मैं उनके अनुरोध को अस्वीकार नहीं कर पाई। मैं पानी पुरी यानी गोल गप्पे खाने पहुंच गईं।  मेरे पास एक लिफाफा था जिसमें 1 लाख रुपए थे। इसलिए, जब मैं गोल गप्पा खा रही थीं तब मैंने उस लिफाफे को दुकान की टेबल पर रख दिया। फिर मैं खाने और जगह की तस्वीर लेने में मशगूल हो गई और लिफाफा वहीं भूल गईं।

लिफाफा खोने का डर था काम्या पंजाबी को

उन्होंने आगे  बताया कि जब मैं होटल पहुंची तो एहसास हुआ कि लिफाफा मेरे पास नहीं हैं। फिर याद आया कि लिफाफ मैं उस दुकान पर भूल गई हूं। मेरे मैनेजर उस स्थान पर पहुंचा। मैं बहुत तनाव में थी और उम्मीद थी कि उसे वापस पा लूंगी। इसके लिए मैं सितारों को शुक्रिया अदा करूंगी। क्योंकि वो जगह इतनी बिजी है कि उसका मिलना संभव नहीं था। 

इंदौर वाले दयालु होते हैं काम्या पंजाबी ने बताया

काम्या पंजाबी ने आगे बताया कि जब मेरा मैनेजर वहां पहुंचा तो उसे मेरा पैकेट वहीं मिला जहां हमने छोड़ा था। उन्होंने पानी पुरी स्टॉल के मालिक दिनेश गुर्जर से बात की और वापस ले लिया। ये आश्चर्यजनक था।  मुझे लगता है कि इंदौर के लोग वास्तव में अच्छे और दयालु हैं। बता दें कि काम्या पंजाबी को आखिरी बार ' शक्ति- अस्तित्व के एहसास' सीरियल में देखा गया था।

और पढ़ें:

TMKOC: 'पोपटलाल' बनने जा रहे हैं दूल्हा, जानें कौन हैं उनकी होने वाली दुल्हन

करण जौहर सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान को करेंगे लॉन्च, साउथ की इस मूवी का बना सकते हैं रिमेक!

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई