कंगना रनोट जैसी दिखती है ये 8 साल की बच्ची, सोशल मीड‍िया पर 'छोटी कंगना' के नाम से है फेमस, PHOTOS

Published : Oct 29, 2020, 06:49 PM IST
कंगना रनोट जैसी दिखती है ये 8 साल की बच्ची, सोशल मीड‍िया पर 'छोटी कंगना' के नाम से है फेमस, PHOTOS

सार

इन दिनों 8 साल की एक बच्‍ची खूब सुर्खियां बंटोर रही है। इस क्‍यूटी सी लड़की का नाम वैसे तो सुमन पुरी है लेक‍िन इसे लोग छोटी कंगना कहकर बुला रहे हैं। इसके पीछे एक खास वजह है। दरअसल, सुमन की सूरत कंगना रनोट से बहुत हद तक मिलती-जुलती है। खास बात ये है क‍ि सुमन की कई फोटोज ऐसी हैं, ज‍िनमें वह एकदम कंगना के स्‍टाइल को कॉपी क‍िए नजर आ रही है। इसे देखकर फैन्स भी हैरान है। कंगना की छोटी फैन ने अपने अकाउंट का नाम भी छोटी कंगना रखा है। 

मुंबई. सोशल मीड‍िया पर इन दिनों 8 साल की एक बच्‍ची खूब सुर्खियां बंटोर रही है। इस क्‍यूटी सी लड़की का नाम वैसे तो सुमन पुरी (suman puri) है लेक‍िन इसे लोग छोटी कंगना कहकर बुला रहे हैं। इसके पीछे एक खास वजह है। दरअसल, सुमन की सूरत कंगना रनोट (kangana ranaut) से बहुत हद तक मिलती-जुलती है। खास बात ये है क‍ि सुमन की कई फोटोज ऐसी हैं, ज‍िनमें वह एकदम कंगना के स्‍टाइल को कॉपी क‍िए नजर आ रही है। इसे देखकर फैन्स भी हैरान है। कंगना की छोटी फैन ने अपने अकाउंट का नाम भी छोटी कंगना रखा है। 


अपने सोशल मीडिया अकाउंट में सुमन ने कंगना के अंदाज को कॉपी करते हुए कई फोटोज शेयर की हैं। इनमें उनका थलाइवी लुक, कर्ली बालों वाला लुक, मण‍िकर्ण‍िका लुक आद‍ि शाम‍िल हैं। सुमन ने तनु वेड्स मनु के भी कंगना के स्‍टाइल को कॉपी किया है।


कंगना की इस नन्‍ही हमशक्‍ल के इंस्‍टाग्राम पर फ‍िलहाल करीब 2000 फॉलोअर्स हैं। कंगना के फैन्‍स भी सुमन के इस अंदाज को खासा पसंद करते हैं और सोशल मीड‍िया पर सुमन को खासी तारीफ भी मिलती है। 


वैसे, सुमन को इंस्‍पायर करने वालीं कंगना की बात करें तो पद्मश्री से सम्‍मानित की गईं कंगना ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फ‍िल्‍म गैंगस्‍टर से की थी। उसके बाद  कंगना ने तनु वेड्स मनु, क्‍वीन, मण‍िकर्ण‍िका, पंगा जैसी कई फिल्मों में काम किया है। उनकी आने वाली फ‍िल्‍मों में जयलल‍िता की बायोपिक थलाइवी शाम‍िल है। इसके अलावा वे तेजस और धाकड़ में भी नजर आएंगी। 

PREV

Recommended Stories

पाकिस्तानी शख्स ने धुरंधर का रिव्यू कर ऐसा क्या कहा, जो हो रहा भयानक वायरल
प्राइवेट वीडियो लीक वाली Payal Gaming का असली नाम क्या और कितनी हैं अमीर?