
मुंबई. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) इन दिनों अच्छी खासी पॉपुरैलिटी हासिल कर रही है। शो में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच होना वाले लड़ाई-झगड़े के बारे में बातें सुनने को मिलती रहती है। अभी तक शो से कुछ प्रतिभागियों को जेल से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा चुका है। वहीं शो में कंटेंस्टेंट्स एक-दूसरे की पोल भी खोलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच मंदाना करीमी (Mandana Karimi) ने ऐसा कुछ कह दिया है कि वे सुर्खियों में आ गई है। बता दें कि मंदाना कंगना के शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए आई है। अपनी एंट्री के साथ ही उन्होंने शो में अपना सिक्का जमाना शुरू कर दिया और छा गई। वहीं, उन्होंने अली मर्चेंट पर गंभीर आरोप लगाए हुए शो की होस्ट से शिकायत की।
मंदाना करीमी ने लगाए ये आरोप
मंदाना करीमी ने कंगना रनोट से शिकायत करते हुए कहा कि अली मर्चेंट बाथरूम में गंदी हरकते करते हैं। उन्होंने सबसे सामने कहा कि बाथरूम में ऐसा कुछ हो रहा है जो कि बहुत ही खराब और भयानक है। उन्होंने ये भी कहा कि जब इतने सारे लोगों के बीच एक ही बाथरूम है तो इस तरह की गंदी हरकतें नहीं होनी चाहिए। इस तरह की हरकतें किसी की भी इमेज को सूट नहीं करती है। हालांकि, खुद पर लगे गंभीर आरोपों के बाद अली मर्चेट भड़क गए और वे सबसे सामने मंदाना पर जोर-जोर से चिल्लाने लगे।
3 प्रतिभागी हुए जेल से बाहर
कंगना रनोट की जेल से धीरे-धीरे प्रतिभागियों के एलिमिनेशन भी किए जा रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले सायशा शिंदे, सारा खान और चेतन हंसराज को बाहर का रास्ता दिखाया गया था। वहीं, बीती रात करणवीर बोहरा को बाहर का रास्ता दिखाया गया। जेल से बाहर आते वक्त बोहरा जोर-जोर से रने लगे। उन्होंने सभी से गले मिलकर विदाई ली। आपको बता दें कि शो में दो नए कंटेस्टेंट जीशान और विनीत कक्कड़ की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। इनके आने से शो में काफी उलटफेर देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि ये शो 27 फरवरी से एमएक्स प्लेयर और अल्ट बालाजी पर स्ट्रीम हुआ था।
कातिलाना अदाओं से मिथुन चक्रवर्ती की बहू ने हिला डाला सबको, TV शो अनुपमा में चला रही हुस्न का जादू
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।