
मुंबई. साउथ स्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) ने जब से बॉलीवुड को लेकर बयान दिया है कि इंडस्ट्री उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकती तभी से विवादों में फंसे हुए है। एक के बाद एक सेलेब्स उनके इस बयान की आलोचना कर रहे है। हालांकि, महेश बाबू ने अपने द्वारा दिए गए बयान को लेकर सफाई भी दी लेकिन फिर भी ये विवाद कम नहीं हुआ है। लेकिन अब कंगना रनोट (Kangana Ranaut) महेश बाबू के सपोर्ट में आगे आई हैं। कंगना का कहना है कि महेश बाबू ने जो कुछ भी कहा वो एकदम सही है। उन्होंने कहा कि ये सही है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री वाकई उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकती। हाल ही में कंगना ने अपनी फिल्म धाकड़ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में महेश बाबू के बारे में बात की। उन्होंने कहा- हां वो सही हैं, बॉलीवुड महेश बाबू को अफोर्ड नहीं कर सकता है। मैं जानती हूं कि बॉलीवुड के कई फिल्ममेकर्स ने उन्हें ऑफर दिए और उन्होंने अकेले ही तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को भारत में नंबर वन बना रखा है। बॉलीवुड वाकई में उन्हें अफोर्ड नहीं कर पाएगा।
छोटी बातों पर विवाद नहीं होना चाहिए
कंगना रनोट ने इवेंट के दौरान अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि छोटी-छोटी बातों पर विवाद नहीं होना चाहिए। अगर उन्होंने बातों ही बातों में इस तरह की बात कह भी दी तो उसका इतना बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। आपको बता दें कि हाल ही में फिल्म मेजर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में महेश बाबू ने मीडिया से बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि उन्हें बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर्स कई सालों से मिल रहे है लेकिन वे अपनी इंडस्ट्री में खुश है। उन्होंने ये तक कह दिया था कि बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सका और वे यहां कभी भी आना पसंद नहीं करेंगे। उन्होंने कहा था कि उन्हें साउथ इंडस्ट्री जो स्टारडम मिला है वो उनके लिए सम्मान से कम नहीं है। उनके इसी बयान पर कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। हालांकि, उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि वे किसी भी भाषा का अपमान नहीं करना चाहते है।
20 मई को आ रही कंगना रनोट की धाकड़
आपको बता दें कि कंगना रनोट इन दिनों अपनी फिल्म धाकड़ को लेकर को काफी चर्चा में बनी हुई है। उनकी फिल्म इसी महीने की 20 तारीख को रिलीज हो रही है। फिल्म में कंगना जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी। फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च के बाद से ही सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है। इतना ही नहीं सलमान खान तक ने कंगना की धाकड़ का सपोर्ट करते हुए ट्रेलर इंस्टाग्राम पर शेयर कर पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने लिखा- धाकड़ की पूरी टीम को शुभकानमाएं। कंगना ने सलमान को जवाब देते हुए लिखा- थैंक्यू माय दबंग हीरो। हार्ट ऑफ गोल्ड। मैं फिर कभी नहीं कहूंगी कि मैं इस इंडस्ट्री में अकेली हूं। पूरी धाकड़ टीम की तरफ से धन्यवाद। बात कंगना की अपकमिंग फिल्मों की करें तो धाकड़ के अलावा तेजस, इमली, जया, टीकू वेड्स शेरू जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
10 PHOTOS में देखें सनी लियोनी का हॉट और बोल्ड अंदाज, हर अदा बढ़ा सकती है आपके दिल की धड़कन
नेहा कक्कड़ ने पति संग शेयर किया बेडरूम वीडियो, चुपके से रोहनप्रीत सिंह के साथ ये काम करती आई नजर
फिर खुल रहे है बदनाम 'आश्रम' के दरवाजे, इस दिन आएगा बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज का ट्रेलर
50 साल की मंदिरा बेदी ने लाल बिकिनी में दिखाया अपना परफेक्ट फिगर, इस उम्र में भी दिखती है बेहद हॉट
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।