
एंटरटेनमेंट डेस्क. करन जौहर ( Karan Johar) अपने चैट शो कॉफी विद करन (Koffee With Karan) के सातवें सीजन के साथ वापस आ गए हैं। हाल ही में एक शो का प्रोमो सामने आया था, जिसमें दिखाया था कि इस बार कौन-कौन उनके शो में शामिल होने वाले है। रिपोर्ट्स की मानें तो 7 जुलाई से शुरू होने वाले इस शो के पहले गेस्ट रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हो सकते है, जिनकी झलक भी हाल ही में देखने को मिली थी। बता दें कि दोनों ही करन की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Rani Ki Prem Kahani) में साथ नजर आएंगे। इसी बीच करन ने एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी को लेकर बात की। उन्होंने कहा- मुझे याद है कि जब मैं अपने ऑफिस में बैठा और आलिया आई और उसने मुझे लगे लगाते हुए अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया। उसकी बात सुनते ही मेरी आंखों से आंसू निकल आए। वो पल मेरे लिए बहुत ज्यादा इमोशनल करने वाला था।
आलिया भट्ट पर मुझे गर्व है- करन जौहर
करन जौहर ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में आलिया भट्ट की खूब तारीफ भी की। पहले तो उन्होंने आलिया की प्रेग्नेंसी पर बात करते हुए कहा- जब उसने मुझे अपने प्रेग्नेंट होने की खबर दी तो मेरे लिए यह यकीन पाना मुश्किल था। मैंने उसे हमेशा अपनी बेटी माना है औ अब मेरे बच्चे का बच्चा हो रहा है, यह मेरे लिए काफी इमोशनल पल है। उन्होंने आलिया की तारीफ करते हुए कहा- एक एक्ट्रेस के तौर पर उसने खुद पर खूब काम किया और अपना ट्रांसफॉर्मेंशन किया। उसमें जबरदस्त आत्मविश्वास है। मुझे उसपर गर्व है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वे आलिया के बच्चे को अपनी गोद में लेने के लिए बेताब है।
आलिया भट्ट इन दिनों सुर्खियों में
आलिया भट्ट ने जबसे अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी तभी से चर्चा में बनी हुई है। फिलहाल वे विदेश में अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कर रही है। इसके अलावा वे रणवीर सिंह के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग कर रही है। उनकी अपकमिंग फिल्म के बारे में बात करें तो वे रणबीर कपूर के साथ अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी। बता दें कि यह पहली बार है जब कपल साथ स्क्रीन शेयर करता नजर आएगा।
ये भी पढ़ें
8 PHOTOS में देखें रणवीर सिंह का भयानक फैशन, जब उटपटांग कपड़े पहन खुद का बनाया मजाक
बिकिनी में इन 8 हीरोइनों ने ढाया कहर, अजय देवगन की 78 साल की सास ने जब इस लुक में किया हैरान
12 साल लगातार बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप रहा शाहरुख खान का 'भाई', 7 साल से नहीं कोई खबर
12 साल के करियर में रणवीर सिंह ने दी सिर्फ 6 HIT, फिर भी नए हीरोज को इस मामले में देते हैं मात
PHOTOS-टॉपलेस होकर उर्फी जावेद ने यूं ढंका बदन, जीन्स का बटन खोलकर दिया पोज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।