
मुंबई. हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को तंबाकू ऐड करने की वजह से जमकर ट्रोल किया और लोगों ने उनकी जमकर खिंचाई की। इसके बाद उन्होंने इस ऐड से अपना नाम वापस ले लिया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर सभी से माफी मांगी। अक्षय के बाद करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी पचड़े में फंस गई है। दरअसल, करीना ने एक ज्वैलरी ब्रांड के लिए अक्षय तृतीया का ऐड किया, लेकिन ऐड सामने आते है लोग करीना के लुक को लेकर ऑब्जेक्शन उठा रहे है। इस ऐड में उन्होंने गुलाबी रंग का लहंगा पहना हुआ है और उसके साथ मैचिंग ज्वैलरी भी कैरी कर रखी है। मेकअप भी किया लेकिन माथे पर बिंदी नहीं लगाई है। और इसी बात को लेकर लोग आपत्ति जता रहे है। उनका कहना है कि अक्षय तृतीया का ऐड कर रही करीना ने आखिर बिंदी क्यों नहीं लगाई है।
करीना कपूर को लेकर लोगों ने किए कमेंट्स
ज्वैलरी ब्रांड के ऐड में बिंदी नहीं लगाने पर लोगों ने करीना कपूर और ऐड कंपनी की जमकर खिंचाई की। एक ने लिखा- जो भी रिसपॉन्सिबल ज्वैलर है, जिन्होंने करीना कपूर खान के साथ अक्षय तृतीया पर ऐड रिलीज किया है, उसमें उन्होंने बिंदी तक नहीं लगा रखी है, क्या वे हिंदू संस्कृति की परवाह नहीं करते है। एक अन्य ने लिखा- अक्षय तृतीया के मौके पर करीना कपूर खान ने बिना बिंदी लगाए ऐड किया। बिना बिंदी के हिंदू फेस्टिवल कैसे हो सकता है। एक ने ऐड कंपनी पर सवाल उठाते हुए कहा- आर्थिक लाभ के लिए हिंदुओं के पैसों से ही हिंदू धर्म परंपरा का अनादर हो रहा है। एक ने लिखा- हर हिंदू महिला अपने माथे पर कुमकुम या बिंदी लगाती है, चाहे वह त्योहार हो या रोजमर्रा की जिंदगी में। लेकिन इस विज्ञापन में करीना कपूर खान को बिना बिंदी के दिखाया गया है। ये हिंदू धर्म का अपमान है।
आमिर खान के साथ इस फिल्म में दिखेगी करीना कपूर
वही, बात करीना कपूर के वर्कफ्रंट की करें तो वे आमिर खान के फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी। ये फिल्म इसी साल अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसके अलावा खबरों की मानें तो करीना सूजित सरकार की एक फिल्म में भी नजर आ सकती है। वे एकता कपूर एक अनटाइटल प्रोजक्ट पर भी काम कर रही है। खबर है कि वे करन जौहर की फिल्म तख्त में नजर आ सकती है।
ये भी पढ़ें
मां के बर्थडे पर करीना कपूर ने पहनी इतनी महंगी ड्रेस, कीमत इतनी कि आराम से खरीद सकते हैं लैपटॉप
छलका मलाइका अरोड़ा का दर्द, तलाक-रिश्तों के अलावा 12 साल छोटे अर्जुन कपूर को डेट करने पर कही ये बात
रूप की रानी मधुबाला को बीआर चोपड़ा ने कोर्ट के लगवाए थे चक्कर, जानें इसके पीछे की कहानी
अमीषा पटेल ने फ्लॉन्ट की सेक्सी बॉडी, रंग-बिरंगी बिकिनी में कातिलाना पोज मार कर डाला सबको घायल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।