
मुंबई। बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर ने शनिवार 21 सितंबर को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान करीना ने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ पटौदी हाउस में जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस दौरान करीना और सैफ ने व्हाइट ड्रेस कोड फॉलो किया। कपल सफेद कुर्ते-पजामे में नजर आया। करीना ने सोशल मीडिया पर भी बर्थडे के फोटो शेयर किए, जिन्हें देखते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। एक शख्स ने सैफीना की ड्रेस देख पूछा- 'बर्थडे पर सफेद कुर्ता-पजामा कौन पहनता है।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- 'लगता है सैफ किसी के बारे में सोच रहे हैं।'
बहन करिश्मा भी दिखीं साथ :
करीना के बर्थडे पर उन्हें विश करने बहन करिश्मा कपूर भी पहुंचीं। इस दौरान करिश्मा ने ब्लू कलर की फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहनी थी। बता दें कि करीना ने खुद से 10 साल बड़े सैफ अली खान से 16 अक्टूबर, 2012 में शादी की थी।
शादी के 4 साल बाद मां बनीं करीना :
सैफ से शादी के 4 साल बाद करीना मां बनीं। करीना ने 20 दिसंबर, 2016 को मुंबई के ब्रीचकैंडी हॉस्पिटल में बेटे तैमूर को जन्म दिया। तैमूर इस वक्त बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं।
इन फिल्मों में काम कर चुकीं करीना :
करीना ने अपने 19 साल लंबे करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इनमें मुझे कुछ कहना है, अजनबी, कभी खुशी कभी गम, ऐतराज, हलचल, चुप चुपके, ओमकारा, जब वी मेट, गोलमाल रिटर्न्स, 3 इडियट्स, बॉडीगार्ड, बजरंगी भाईजान, उड़ता पंजाब और वीरे दि वेडिंग प्रमुख हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।